ETV Bharat / state

BJP-JDU में तकरार पर कांग्रेस का तंज, कहा- सुपररिटी काम्प्लेक्स से ग्रसित है भाजपा - Wrangle between BJP and JDU

बीजेपी और जेडीयू में खींचतान के बीच कांग्रेस के विधायक डॉ.शकील अहमद खान ने कहा कि बिहार में सरकार चलना आसान नहीं है क्योंकि बीजेपी सुपररिटी काम्प्लेक्स से ग्रसित है.

कटिहार
कटिहार
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 4:34 AM IST

कटिहार: बिहार में बीजेपी और जेडीयू में खींचतान के बीच जहां सियासी पारा चढ़ा हुआ है. वहीं, बयानबाजियों का दौर भी शुरू हो गया हैं. कांग्रेस विधायक डॉ.शकील अहमद खान ने कहा कि सूबे में भाजपा सुपररिटी काम्प्लेक्स से ग्रसित है. दोनों पार्टियों के लोग जिस तरह से बयानबाजी कर रहे हैं, उससे लगता है कि ये लोग सरकार चला नहीं पाएंगे.

BJP-JDU में तकरार पर कांग्रेस का तंज

'राज्य में सरकार चलना आसान नहीं'
कटिहार के विकास भवन में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस विधायक डॉ.शकील अहमद खान ने कहा कि गवर्नमेंट का बन जाना और गवर्नेंस ठीक से हो जाना दो अलग-अलग चीजें हैं. बीजेपी और जेडीयू के आपसी रिश्ते हम लोगों ने चुनाव के समय में भी देखे थे. दोनों ही पार्टियों के लोग बयानबाजी कर रहे हैं, इससे लगता है कि सरकार चलाने में परेशानी होगी.

'सुपररिटी काम्प्लेक्स से ग्रसित बीजेपी'
उन्होंने कहा कि सूबे में भारतीय जनता पार्टी एक प्रकार के सुपररिटी काम्प्लेक्स से ग्रसित है. देश के पैमाने पर बीजेपी की हालत खराब है. किसान आंदोलन कर रहे हैं. जो डिमांड सरकार से की जा रही है उसे सरकार पूरा नहीं कर पा रही है. हमें लगता है कि इन्हें सरकार चलाने का तरीका नहीं आता है और इससे बिहार और बिहार की जनता का नुकसान होगा.

कटिहार: बिहार में बीजेपी और जेडीयू में खींचतान के बीच जहां सियासी पारा चढ़ा हुआ है. वहीं, बयानबाजियों का दौर भी शुरू हो गया हैं. कांग्रेस विधायक डॉ.शकील अहमद खान ने कहा कि सूबे में भाजपा सुपररिटी काम्प्लेक्स से ग्रसित है. दोनों पार्टियों के लोग जिस तरह से बयानबाजी कर रहे हैं, उससे लगता है कि ये लोग सरकार चला नहीं पाएंगे.

BJP-JDU में तकरार पर कांग्रेस का तंज

'राज्य में सरकार चलना आसान नहीं'
कटिहार के विकास भवन में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस विधायक डॉ.शकील अहमद खान ने कहा कि गवर्नमेंट का बन जाना और गवर्नेंस ठीक से हो जाना दो अलग-अलग चीजें हैं. बीजेपी और जेडीयू के आपसी रिश्ते हम लोगों ने चुनाव के समय में भी देखे थे. दोनों ही पार्टियों के लोग बयानबाजी कर रहे हैं, इससे लगता है कि सरकार चलाने में परेशानी होगी.

'सुपररिटी काम्प्लेक्स से ग्रसित बीजेपी'
उन्होंने कहा कि सूबे में भारतीय जनता पार्टी एक प्रकार के सुपररिटी काम्प्लेक्स से ग्रसित है. देश के पैमाने पर बीजेपी की हालत खराब है. किसान आंदोलन कर रहे हैं. जो डिमांड सरकार से की जा रही है उसे सरकार पूरा नहीं कर पा रही है. हमें लगता है कि इन्हें सरकार चलाने का तरीका नहीं आता है और इससे बिहार और बिहार की जनता का नुकसान होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.