कटिहार: सदर विधानसभा क्षेत्र के तीन अलग-अलग थानों में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में तीन राजनीतिक दल के नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बीजेपी विधायक तार किशोर प्रसाद समेत भारत जागो जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सिंह और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के जिला सचिव मोहम्मद जुबेर फैजी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन
26 सितंबर से पूरे बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद शहर के कई हिस्सों में विभिन्न राजनीतिक दिलों का बैनर और पोस्टर लगाए गये हैं. वहीं, सोशल मीडिया के जरिए भी लोग प्रचार- प्रसार कर रहे थे जिसे आचार संहिता का उल्लंघन माना गया. जिसके बाद इन सभी 3 लोगों पर सहायक थाना मुफस्सिल थाना और नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इस पूरे मामले में कटिहार प्रखंड अंचलाधिकारी सोनू कुमार भगत ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी शहर के कई जगहों पर विभिन्न राजनीतिक दलों का बैनर पोस्टर लगाए पाए गए हैं वही बीजेपी विधायक फेसबुक पोस्ट किए थे जिसे आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है. जिसके आधार पर तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.