कटिहार: जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सीएम नीतीश कुमार 7 जनवरी को कटिहार आने वाले हैं. उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. सीएम कटिहार के रौतारा पंचायत में मौजूद 12 तालाबों का अवलोकन करेंगे. ऐसे में युद्ध स्तर पर तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत रौतारा पंचायत आएंगे. वे यहां मौजूद चमरू पोखर सहित 12 तालाबों का अवलोकन करेंगे. करीब 14 लाख रुपये की लागत से चमरू पोखर का जिर्णोद्धार किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक सीएम जिले को बड़ी सौगात दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: नए साल पर अपने गांव कल्याण बिगहा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार
पर्यटन स्थल के रूप में किया जा सकता है विकास
कटिहार पूर्णिया सीमा पर मौजूद रौतारा पंचायत के पोखरों को लोगों के लिए एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है, इसके लिए तैयारियां तेज हैं. चमरू पोखर के आसपास सौंदर्यीकरण और तालाबों की साफ-सफाई की जा रहा है. तालाब के चारों और सीढ़ी, नालियां और सड़कें बनाई जा रही हैं.