कटिहारः जिले के सदर अस्पताल में पोस्टेड सिविल सर्जन डॉ. एके देव लगातार कोरोना वारियर के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं. सोशल साइट्स पर इन्हें कोरोना संक्रमित बताया जा रहा है. इसे लेकर चिकित्सक ने बताया कि वे बिल्कुल स्वस्थ हैं.
अफवाहों से परेशान
डॉ. एके देव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की अफवाह से वे काफी परेशान हैं. इसकी वजह से लोगों ने उनसे दूरी बना ली है. उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप , ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसी जगहों पर वे लगातार इस बात की सफाई देते-देते परेशान हो गए हैं.
नहीं हुए हैं संक्रमण के शिकार
सिविल सर्जन ने बताया कि उनके मोबाइल फोन पर दिनभर में सैकड़ों फोन कोरोना संक्रमण को लेकर आते हैं. उन्होंने कहा कि वे वह संक्रमण के शिकार नहीं हुए हैं और आज भी वह पूरी मुस्तैदी से डयूटी कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने लोगों से ऐसी अफवाह न फैलाने को भी कहा है.
102 लोगों की मौत
बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ रहा है. बिहार में अब तक कोरोना के 13 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. साथ ही 102 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अबतक कुल 2 लाख 69 हजार 277 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. कुल 9338 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3088 है.