कटिहारः बिहार में जमीन विवाद को लेकर आए दिन कई मामले सामने आते हैं. सरकार भी मानती है कि प्रदेश में हो रहे ज्यादातर अपराधिक मामले जमीन विवाद से ही जुड़े होते हैं. एक बार फिर बिहार के कटिहार से जमीन विवाद में हैवानियत की हद पार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां मनसाही थाना क्षेत्र (Mansahi Police Station) के चकमन गांव में एक मासूम पर खौलता पानी (Child Burnt With Hot Water In Katihar) फेक दिया गया. जिससे वो बुरी तरह जल गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेः हैवानियत की हद: तीन बच्चों को खंभे से बांधकर घंटों तक पीटा, फिर मोमबत्ती से जलाया
मासूम बच्चे पर फेका खौलता पानीः बताया जाता है कि दो भाइयों के बीच मकान को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था. गुरुवार को एक बार फिर दोनों भाइयों इसराफुल और इसराईल के बीच जमीन को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. बात इतनी बढ़ गई की नौबत मारपीट तक आ पहुंची. इसी बीच एक भाई ने दूसरे भाई के मासूम बच्चे पर खौलता पानी फेक दिया. जिससे बच्चे के शरीर का पिछला हिस्सा बुरी तरह जल गया. शरीर पर बड़े बड़े फफोले निकल आए.
ये भी पढ़ें- कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या
खाना बनाने के लिए गर्म हो रहा था पानीः बच्चे की मां संजीदा खातून ने बताया कि खाना बनाने के लिए गर्म पानी चूल्हे पर चढ़ा हुआ था, इसी बीच विवाद के दौरान बच्चे के चाचा ने गुस्से में आकर गर्म पानी लिया और उसके बच्चे पर फेक दिया. आनन-फानन में बच्चे को मनसाही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीड़ित को कटिहार सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. फिलहाल पीड़ित का इलाज कटिहार सदर अस्पताल में चल रहा है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP