ETV Bharat / state

कटिहारः 5 साल पहले बने स्टैंड से नहीं हो सका बसों का परिचालन, सड़के बनी बस अड्डा

एसडीएम नीरज कुमार ने कहा कि नये बस स्टैंड से बसों का परिचालन शुरू हो सके इसके लिए हमलोग प्रयासरत हैं. बसों के रुट मार्ग, यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर जल्द ही वहां से बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा.

कटिहार
कटिहार
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 8:41 AM IST

कटिहारः जिले में तीन साल पहले करोड़ों की लागत से उदामारखा में बस स्टैंड का निर्माण कराया गया था. लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण नए बस स्टैंड से एक भी बस का परिचालन शुरू नहीं हो पाया है . ऐसे में शहर से तीन किलोमीटर दूर सहायक थाना के पास सड़कों पर बस अड्डा लगाने को चालक मजबूर हैं. तीन साल से सड़के बस अड्डा बनी हुई है.

क्या है बस चालकों की परेशानी
बस चालकों का कहना है कि नए बस स्टैंड से बसों का परिचालन होने से हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जिस जगह से हमलोग सवारी लेकर रवाना होना है उस रास्ते में दो रेलवे क्रासिंग पड़ता है. जो हमेशा बंद रहता है. इससे हर दिन यहां गाड़ी जाम में फस जाती है. इस वजह से यात्री अब बसों से आना और जाना कम कर दिए हैं. उनलोगों का कहना है कि यदि रेलवे लाइन पर फ्लाईओवर का निर्माण करा दिया जाए तो, नये बस अड्डे से गाड़ियों का परिचालन शुरू करने में कोई परेशानी नहीं होगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

क्या है एसडीएम का कहना
मामले में एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि कटिहार शहरी क्षेत्र है. उदामारखा के पास नये बस स्टैंड का निर्माण किया गया है. लेकिन कुछ कमियों के कारण अभी तक वहां से बसों का परिचालन शुरू नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि नये बस स्टैंड से बसों का परिचालन शुरू हो सके इसके लिए हमलोग प्रयासरत हैं. बसों के रुट मार्ग, यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर जल्द ही वहां से बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा.

कटिहारः जिले में तीन साल पहले करोड़ों की लागत से उदामारखा में बस स्टैंड का निर्माण कराया गया था. लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण नए बस स्टैंड से एक भी बस का परिचालन शुरू नहीं हो पाया है . ऐसे में शहर से तीन किलोमीटर दूर सहायक थाना के पास सड़कों पर बस अड्डा लगाने को चालक मजबूर हैं. तीन साल से सड़के बस अड्डा बनी हुई है.

क्या है बस चालकों की परेशानी
बस चालकों का कहना है कि नए बस स्टैंड से बसों का परिचालन होने से हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जिस जगह से हमलोग सवारी लेकर रवाना होना है उस रास्ते में दो रेलवे क्रासिंग पड़ता है. जो हमेशा बंद रहता है. इससे हर दिन यहां गाड़ी जाम में फस जाती है. इस वजह से यात्री अब बसों से आना और जाना कम कर दिए हैं. उनलोगों का कहना है कि यदि रेलवे लाइन पर फ्लाईओवर का निर्माण करा दिया जाए तो, नये बस अड्डे से गाड़ियों का परिचालन शुरू करने में कोई परेशानी नहीं होगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

क्या है एसडीएम का कहना
मामले में एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि कटिहार शहरी क्षेत्र है. उदामारखा के पास नये बस स्टैंड का निर्माण किया गया है. लेकिन कुछ कमियों के कारण अभी तक वहां से बसों का परिचालन शुरू नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि नये बस स्टैंड से बसों का परिचालन शुरू हो सके इसके लिए हमलोग प्रयासरत हैं. बसों के रुट मार्ग, यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर जल्द ही वहां से बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा.

Intro:कटिहार में सड़कों पर लगता हैं बस स्टैंड , 3 वर्षों में एक भी बस नवनिर्मित बस स्टैंड से नही खुली ।


.........आपने आजतक जमीन पर रेंगते हुए जीवों को देखा होगा लेकिन क्या आपने सड़कों पर रेंगते हुए बस स्टैंड को देखा हैं ....। यकीन नहीं हो रहा हैं तो कटिहार आईये .....। कटिहार में बस अड्डा सड़कों पर रेंगता हैं....। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाल ही में जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान कटिहार दौरे पर आने के क्रम में समीक्षात्मक बैठक में सभी बसों को बस अड्डे से खोलने के निर्देश के बाद अब जिला प्रशासन बस अड्डों से गाड़ियों की खुलने की बात कर रहा हैं .....।


बाइट 1....अब्बास बस मालिक / कटिहार
2....शाहबाज बस चालक / कटिहार
3....नीरज कुमार एसडीएम / कटिहार


Body: मुख्य समस्या फ्लाई ओवर का निर्माण नहीं होना हैं


सड़कों पर लगे बस गाड़ियों के यह दृश्य किसी बस स्टैंड का नहीं हैं बल्कि रेंगते हुए कटिहार बस स्टैंड का हैं । दरअसल , तीन वर्ष पहले करोड़ों की लागत से जिले के उदामारखा में बस स्टैंड का निर्माण कराया गया था । तब मुख्यमंत्री नीतीश ने इसकी शुरुआत रिमोट से करते हुए खूब तालियाँ बटोरी थी लेकिन नवनिर्मित बस स्टैंड से आजतक एक भी बसें नहीं खुली और बस अड्डा जमीन पर रेंगते - रेंगते तीन किलोमीटर दूर शहर के सहायक थाना के समीप सड़कों पर पहुँच गया और बीते तीन सालों से सड़कें ही बस स्टैंड बन गयी हैं और राँची , पटना , भागलपुर जैसे लम्बी दूरियों के लिये बसों के साथ - साथ पुर्णिया , किशनगंज , अररिया जैसी लोकल गाडियाँ भी यहाँ से खुलती हैं.....। बस चालक बताते हैं कि नवनिर्मित बस स्टैंड से बसों के नहीं खुलने की वजह दो - दो रेलवे क्रोसिंग हैं जो गुवाहाटी - नई दिल्ली मुख्य रेल लाईन होने के वजह से कमोवेश बन्द ही रहता हैं और एक बार इस क्रोसिंग पर गाड़ी आकर फंसी तो दिन के दो घण्टे का बेड़ा पार ....। क्या आमदनी होगी , बैठकर दिनभर रोना पड़ेगा....। बस ड्राइवर अजीज बतातें हैं कि उन्हें कोई परेशानी नये बस अड्डे से गाड़ियों को खोलने में नहीं हैं लेकिन आजतक किसी ने समस्या पर ध्यान नहीं दिया और नही रेलवे क्रोसिंग पर फ्लाई ओवर बना , जिस कारण समस्या और विकराल होती चली गयी......। कटिहार सदर एसडीएम नीरज कुमार बताते हैं कि जिला प्रशासन जल्द ही सभी बसों के नवनिर्मित बस स्टैंड से खोलने की तैयारी कर रहा हैं और इसके लिये कवायद शुरू की जा रही हैं .......।


Conclusion:जिला प्रशासन जल्द ही नवनिर्मित बस स्टैंड से गाड़ियों को खोलने पर कर रहा हैं विचार ।


बस चालकों की भी सही राय हैं क्योंकि रेलवे क्रॉसिंग बेजां लोगों का समय बर्बाद करता हैं और इसपर फ्लाईओवर बनाने की लम्बे अरसे से माँग स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही हैं लेकिन राजनीतिक उदासीनता के कारण समस्या जस की तस हैं । बस स्टैंड को शिफ्ट कर देने से समस्या का निराकरण नहीं हो जाता..। उम्मीद की जानी चाहिये कि जिला प्रशासन , जमीनी समस्याओं पर ध्यान देगा ताकि बसों का परिचालन सुगमता के साथ हो सकें ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.