ETV Bharat / state

कटिहार में बाढ़ : जान जोखिम में डाल नाव से हो रहा आवागमन, पुल की राह देख रहे आम जन - Bridge demand

जिले के चार प्रखंड कुरसेला, मनिहारी, बरारी और अमदाबाद प्रखंड के सैकड़ों गांव जलमग्न हैं. बात करें बरारी प्रखंड के बकिया बिशनपुर पंचायत की तो यहां पुल न होने के कारण लोगों को मुसीबत उठानी पड़ रही है.

ये हैं हाल
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 7:23 PM IST

कटिहार: गंगा और कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. वहीं जिले निचले इलाकों की हालत दयनीय हो चली है. जिले के चार प्रखंड पूरी तरह बाढ़ प्रभावित हैं. इन प्रखंडों का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह टूट चुका है. वहीं, बरारी प्रखंड के बकिया बिशनपुर पंचायत में पुल न होने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

जिले के चार प्रखंड कुरसेला, मनिहारी, बरारी और अमदाबाद प्रखंड के सैकड़ों गांव जलमग्न हैं. बात करें बरारी प्रखंड के बकिया बिशनपुर पंचायत की तो यहां पुल न होने के कारण लोगों को मुसीबत उठानी पड़ रही है. इनके घरों में पानी भरा हुआ है. वहीं, गांव से बाहर निकलने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. यहां कुल 25 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है.

बिशनपुर पंचायत से खास रिपोर्ट

कई बार लिखा जा चुका पत्र...
लोगों की माने तो पुल की मांग को लेकर कई बार सांसद से लेकर विधायक तक को पत्र लिखा जा चुका है. वहीं, कई बार जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पुल की मांग की जा चुकी है. लोग कहते हैं कि कई नेता आए और चले गए. बस इस पंचायत में पुल का निर्माण नहीं हुआ. नेता वोट मांग कर वापस देखने तक नहीं आते हैं. ऐसे में हमें मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये हैं हाल
ये हैं हाल

क्या बोले विधायक
इस बाबत स्थानीय राजद विधायक नीरज यादव से बात की गई तो उन्होंने भी माना कि हां इस पंचायत के लोग पुल की मांग कर रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री फेज टू में लंबित होने के कारण पुल निर्माण का कार्य रुका हुआ है. विभाग से जानकारी अनुसार 1 महीने के बाद पुल निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, ऐसी संभावना है. विशनपुर पंचायत के लोगों का मुख्यालय से संपर्क हो सकेगा.

कटिहार: गंगा और कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. वहीं जिले निचले इलाकों की हालत दयनीय हो चली है. जिले के चार प्रखंड पूरी तरह बाढ़ प्रभावित हैं. इन प्रखंडों का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह टूट चुका है. वहीं, बरारी प्रखंड के बकिया बिशनपुर पंचायत में पुल न होने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

जिले के चार प्रखंड कुरसेला, मनिहारी, बरारी और अमदाबाद प्रखंड के सैकड़ों गांव जलमग्न हैं. बात करें बरारी प्रखंड के बकिया बिशनपुर पंचायत की तो यहां पुल न होने के कारण लोगों को मुसीबत उठानी पड़ रही है. इनके घरों में पानी भरा हुआ है. वहीं, गांव से बाहर निकलने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. यहां कुल 25 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है.

बिशनपुर पंचायत से खास रिपोर्ट

कई बार लिखा जा चुका पत्र...
लोगों की माने तो पुल की मांग को लेकर कई बार सांसद से लेकर विधायक तक को पत्र लिखा जा चुका है. वहीं, कई बार जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पुल की मांग की जा चुकी है. लोग कहते हैं कि कई नेता आए और चले गए. बस इस पंचायत में पुल का निर्माण नहीं हुआ. नेता वोट मांग कर वापस देखने तक नहीं आते हैं. ऐसे में हमें मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये हैं हाल
ये हैं हाल

क्या बोले विधायक
इस बाबत स्थानीय राजद विधायक नीरज यादव से बात की गई तो उन्होंने भी माना कि हां इस पंचायत के लोग पुल की मांग कर रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री फेज टू में लंबित होने के कारण पुल निर्माण का कार्य रुका हुआ है. विभाग से जानकारी अनुसार 1 महीने के बाद पुल निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, ऐसी संभावना है. विशनपुर पंचायत के लोगों का मुख्यालय से संपर्क हो सकेगा.

Intro:कटिहार

गंगा और कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिससे जिले में बाढ़ सी स्थिति हो गई है। निचले इलाके के लोग बाढ़ से घिर गए हैं। चार प्रखंड के दर्जनों पंचायत बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है। लोगों का सड़क संपर्क टूट चुका है। पूल नहीं होने के कारण सालों भर नाव से सफर कर पहुंचते हैं प्रखंड मुख्यालय।Body:कटिहार में एक बार फिर से बाढ़ ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। गंगा और कोसी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिससे जिले के निचला इलाका पूरी तरह प्रभावित हो चुका है। कुरसेला, मनिहारी, बरारी और अमदाबाद प्रखंड के सैकड़ों गांवों के लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। बाढ़ के बाद गांव का संपर्क शहर से कट गया है जिससे गांव में आने जाने का रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध है। लोगों का एकमात्र सहारा नाव ही हैं।

बरारी प्रखंड के बकिया बिशनपुर पंचायत जो बाढ़ से पूरी तरह डूब चुका है गांव में कमर की ऊंचाई तक पानी भर गया है। लोगों को बाहर निकलने के लिए सड़क भी नहीं है ऐसे में लोग नाव का सहारा लेकर बाहर निकल रहे हैं। स्थानीय लोग बताते हैं बिशनपुर पंचायत को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण नहीं कराया गया है जिससे इस पंचायत के करीब 20 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। लोग जैसे-तैसे नाव से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं।Conclusion:लोगों की माने तो स्थानीय विधायक एवं सांसद को पुल निर्माण के लिए पत्र लिखा गया बावजूद पुल नहीं बनाया गया है। नतीजा लोगों को सालों भर नाव से ही आवागमन करना पड़ता है। चुनाव जीतने के बाद से स्थानीय विधायक लोगों को देखने तक नहीं आए हैं सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते हैं कि पुल निर्माण जल्दी कराया जाएगा। लोग जैसे तैसे बाढ़ में जीने को मजबूर हैं और रुखा सुखा भोजन कर रहे हैं।

बरारी से राजद विधायक नीरज यादव ने बताया लंबे समय से स्थानीय लोगों के द्वारा पुल निर्माण के लिए मांग किया जा रहा है। प्रधानमंत्री फेज टू में लंबित होने के कारण पुल निर्माण का कार्य रुका हुआ है। विभाग से जानकारी अनुसार 1 महीने के बाद पुल निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा और विशनपुर पंचायत के लोगों का मुख्यालय से संपर्क हो सकेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.