कटिहार: गंगा और कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. वहीं जिले निचले इलाकों की हालत दयनीय हो चली है. जिले के चार प्रखंड पूरी तरह बाढ़ प्रभावित हैं. इन प्रखंडों का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह टूट चुका है. वहीं, बरारी प्रखंड के बकिया बिशनपुर पंचायत में पुल न होने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
जिले के चार प्रखंड कुरसेला, मनिहारी, बरारी और अमदाबाद प्रखंड के सैकड़ों गांव जलमग्न हैं. बात करें बरारी प्रखंड के बकिया बिशनपुर पंचायत की तो यहां पुल न होने के कारण लोगों को मुसीबत उठानी पड़ रही है. इनके घरों में पानी भरा हुआ है. वहीं, गांव से बाहर निकलने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. यहां कुल 25 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है.
कई बार लिखा जा चुका पत्र...
लोगों की माने तो पुल की मांग को लेकर कई बार सांसद से लेकर विधायक तक को पत्र लिखा जा चुका है. वहीं, कई बार जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पुल की मांग की जा चुकी है. लोग कहते हैं कि कई नेता आए और चले गए. बस इस पंचायत में पुल का निर्माण नहीं हुआ. नेता वोट मांग कर वापस देखने तक नहीं आते हैं. ऐसे में हमें मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
क्या बोले विधायक
इस बाबत स्थानीय राजद विधायक नीरज यादव से बात की गई तो उन्होंने भी माना कि हां इस पंचायत के लोग पुल की मांग कर रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री फेज टू में लंबित होने के कारण पुल निर्माण का कार्य रुका हुआ है. विभाग से जानकारी अनुसार 1 महीने के बाद पुल निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, ऐसी संभावना है. विशनपुर पंचायत के लोगों का मुख्यालय से संपर्क हो सकेगा.