कटिहार: जिले में बाढ़ ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है. सैलाब के पानी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाल लिया है. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिये सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पूरी घटना जिले के कदवा थाना क्षेत्र के कचौरा गांव की बतायी जा रही है.
खेल-खेल हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि पीड़ित हसन रजा आम के बगीचे में खेलने गया था. वहां दो-तीन बच्चे पहले से ही खेल रहे थे. इसी दौरान खेल-खेल में दौड़ लगाने के दौरान मासूम हसन का पांव तलैया के जलजमाव में चल गया. जब तक स्थानीय ग्रामीण किशोर की जान बचाने के लिये दौड़ते, तब तक किशोर गहरे पानी मे चला गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पीड़ित का शव तलैया से बाहर निकाला गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
कदवा थाना के चौकीदार प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि नेपाल की तराई में भीषण बारिश की वजह से सीमांचल के ताल और तालाब पूरी तरह पानी से भरे हुए हैं. निचले इलाकों वाली जमीन जलजमाव की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इस वजह से यहां लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.