कटिहार: पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे कटिहार के महानंदा नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने मृतक के दो दोस्तों पर साजिश कर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.
दोस्तों के साथ गया था नहाने
मामला जिले के रोशना ओपी थाना क्षेत्र के लाभा पुल के पास का है. जहां एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार सलीम अपने अन्य दो दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था. लेकिन अचानक पैर फिसल जाने से सलीम गहरे पानी में चला गया.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मंगलवार को पुलिस ने उसका शव स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नदी से बरामद किया. लेकिन इस मौत को परिजन हादसा नहीं बल्कि हत्या बता रहे हैं. मृतक के परिजन सलीम ने बताया कि उसके साथ दोनों नहाने गये दोस्त ने पडयंत्र करके पहले उसका गला घोंटा और फिर उसे पानी में डूबा दिया. जिससे सलीम की मौत हो गयी.
जांच में जुटी पुलिस
परिजन ने बताया कि सलीम सीधा लड़का था. जिसकी वजह से उसके दोस्तों ने साजिश कर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस दोनों दोस्तों से पूछताछ कर मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.