कटिहार: दार्जिलिंग से बीजेपी के लोकसभा सांसद राजू विष्ट (BJP MP Raju Visht) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जोरदार हमला बोला है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं बिहार के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे टीएमसी प्रमुख के किसी भी बयान को गंभीरता से न लें.
ये भी पढ़ें: नीतीश की अंतरआत्मा ले रही करवट? इन तीन बयानों से तो यही लग रहा कि बिहार में 'खेला होबे'!
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर कटिहार में 'अमृत महोत्सव' कार्यक्रम में शामिल होने आए दार्जिलिंग से बीजेपी सांसद राजू विष्ट ने कहा कि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 'खेला होबे' का नारा देती हैं और उनके सांसद सदन में खेला कर देते हैं, जोकि बेहद शर्मनाक है.
राजू विष्ट ने कहा कि पहले पश्चिम बंगाल में 'खेला होबे' का नारा देने वालीं दीदी अब त्रिपुरा में 'खेला होबे' का नारा दे रही हैं, जोकि देश के हित में ठीक नहीं है. लिहाजा जनता को उनसे सावधान रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: मंत्री जिवेश मिश्रा का RJD पर तंज- 'बाप बेटे की पार्टी में दूसरा कौन फहराएगा झंडा'
बीजेपी सांसद ने इस दौरान कहा कि मैं बिहार के लोगों से अपील करता हूं कि आप लोग पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के किसी भी बयान को गंभीरता से न लें, क्योंकि वो केवल एक धर्म विशेष को खुश करने में लगी रहती हैं. तुष्टीकरण की राजनीति (Politics of Appeasement) ही टीएमसी का लक्ष्य है.
दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने आरोप लगाया है कि बंगाल में तालिबानी शासन है. संविधान को मानकर शासन करने का दीदी सिर्फ दिखावा करती हैं. कानून-व्यवस्था की हालत बेहद ही खराब है. उन्होंने कहा कि वहां हर रोज बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जुल्म ढाए जाते हैं, बिना किसी कसूर के जेल में बंद कर दिया जाता है.