ETV Bharat / state

कटिहार सदर से बीजेपी ने लगाया जीत का चौका, तार किशोर फिर बने विधायक - bjp win katihar sadar assembly four consecutive term

कटिहार सदर विधानसभा सीट से लगातार चौथी बीजेपी के तार किशोर प्रसाद ने जीत दर्ज किया. अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के डॉक्टर राम प्रकाश महतो को करीब 10000 वोटों के अंतर से हराया. जीत दर्ज करने के बाद विधायक ने कहा कि कटिहार सदर में जलजमाव की समस्या दूर करना उनकी सबसे पहली प्राथमिकता.

कटिहार
तार किशोर प्रसाद, विधायक कटिहार
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 10:34 PM IST

कटिहार:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का नतीजा आ चुका है. बिहार में एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है. एक बार फिर सरकार बनाने की स्थिति में आ गई है. बात करें कटिहार जिले की तो जिले के सात विधानसभा सीटों में 4 सीट पर एनडीए का कब्जा रहा तो वहीं 3 सीट पर महागठबंधन के खाते में गई. सभी 7 विधानसभा सीटों पर महागठबंधन और एनडीए के बीच दिलचस्प मुकाबला देखा गया.

योगी के प्रचार के बाद सदर की सीट प्रतिष्ठा का सवाल
कटिहार सदर विधानसभा सीट जिले का सबसे हॉट सीट माना जा रहा था. यहां से बीजेपी के तार किशोर प्रसाद और राजद के डॉक्टर राम प्रकाश महतो के बीच कांटे की टक्कर थी. यह कटिहार सदर की सीट पिछले तीन बार से लगातार बीजेपी के खाते में जा रही थी. इस बार फिर बीजेपी के तार किशोर प्रसाद लगातार चौथी जीत दर्ज कर जीत का चौका लगाया.

लगातार चौथी बीजेपी के तार किशोर प्रसाद ने जीत दर्ज किया

बता दें कि कटिहार सदर विधानसभा सीट के प्रचार प्रसार के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया था. जिस कारण बीजेपी के लिए कटिहार जिले के इस सीट को जीतना प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था.

कांटे की टक्कर रहा भाजपा और राजद के बीच
मतगणना के दिन बीजेपी उम्मीदवार और राजद उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिला. कभी आरजेडी के राम प्रकाश महतो को बढ़त मिलता तो कभी तार किशोर आगे निकल जाते. लेकिन मतगणना समाप्त होने तक बीजेपी उम्मीदवार तार किशोर 10000 वोटों की बढ़त बना चुके थे और जीत का चौका लगाया.

लगातार चौथी जीत दर्ज करने के बाद कटिहार सदर बीजेपी विधायक तार किशोर प्रसाद ने बताया क्षेत्र के कई समस्याओं का समाधान सबसे पहले प्राथमिकता है. मुख्य रूप से कटिहार शहर में जल जमाव को दूर करने के लिए वाटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट करीब 2 अरब की लागत से स्वीकृति मिल गई है. आगे उन्होंने बताया कि और भी कई समस्याएं हैं. जिस पर काम किए जाएंगे. वहीं बीजेपी के कई नेताओं के द्वारा बीजेपी के मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर उन्होंने बताया कि चुनाव से पहले हमारे राष्ट्रीय नेता ने कहा है कि मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार होंगे. जो भी यह बात कह रहे हैं. यह उनकी निजी राय हो सकती है. जब दल और गठबंधन कोई निर्णय लेता है. वह एक धर्म होता है. उस धर्म का पालन करना गठबंधन के घटक दल को पालन करना एक जिम्मेदारी है.



कटिहार:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का नतीजा आ चुका है. बिहार में एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है. एक बार फिर सरकार बनाने की स्थिति में आ गई है. बात करें कटिहार जिले की तो जिले के सात विधानसभा सीटों में 4 सीट पर एनडीए का कब्जा रहा तो वहीं 3 सीट पर महागठबंधन के खाते में गई. सभी 7 विधानसभा सीटों पर महागठबंधन और एनडीए के बीच दिलचस्प मुकाबला देखा गया.

योगी के प्रचार के बाद सदर की सीट प्रतिष्ठा का सवाल
कटिहार सदर विधानसभा सीट जिले का सबसे हॉट सीट माना जा रहा था. यहां से बीजेपी के तार किशोर प्रसाद और राजद के डॉक्टर राम प्रकाश महतो के बीच कांटे की टक्कर थी. यह कटिहार सदर की सीट पिछले तीन बार से लगातार बीजेपी के खाते में जा रही थी. इस बार फिर बीजेपी के तार किशोर प्रसाद लगातार चौथी जीत दर्ज कर जीत का चौका लगाया.

लगातार चौथी बीजेपी के तार किशोर प्रसाद ने जीत दर्ज किया

बता दें कि कटिहार सदर विधानसभा सीट के प्रचार प्रसार के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया था. जिस कारण बीजेपी के लिए कटिहार जिले के इस सीट को जीतना प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था.

कांटे की टक्कर रहा भाजपा और राजद के बीच
मतगणना के दिन बीजेपी उम्मीदवार और राजद उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिला. कभी आरजेडी के राम प्रकाश महतो को बढ़त मिलता तो कभी तार किशोर आगे निकल जाते. लेकिन मतगणना समाप्त होने तक बीजेपी उम्मीदवार तार किशोर 10000 वोटों की बढ़त बना चुके थे और जीत का चौका लगाया.

लगातार चौथी जीत दर्ज करने के बाद कटिहार सदर बीजेपी विधायक तार किशोर प्रसाद ने बताया क्षेत्र के कई समस्याओं का समाधान सबसे पहले प्राथमिकता है. मुख्य रूप से कटिहार शहर में जल जमाव को दूर करने के लिए वाटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट करीब 2 अरब की लागत से स्वीकृति मिल गई है. आगे उन्होंने बताया कि और भी कई समस्याएं हैं. जिस पर काम किए जाएंगे. वहीं बीजेपी के कई नेताओं के द्वारा बीजेपी के मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर उन्होंने बताया कि चुनाव से पहले हमारे राष्ट्रीय नेता ने कहा है कि मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार होंगे. जो भी यह बात कह रहे हैं. यह उनकी निजी राय हो सकती है. जब दल और गठबंधन कोई निर्णय लेता है. वह एक धर्म होता है. उस धर्म का पालन करना गठबंधन के घटक दल को पालन करना एक जिम्मेदारी है.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.