कटिहार: महाराष्ट्र के पुणे में दीवार गिरने से मरने वाले 15 मृतकों में से 12 मृतक कटिहार के बलरामपुर प्रखंड के तीन गांव बघार-बाइसबिघ्घी और डटीयन गांव के हैं. प्रशासन ने सभी शव परिजनों को सौंप दिए. मंत्री विनोद सिंह और स्थानीय जेडीयू सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी प्रभावित परिवार से मिलकर सांत्वना देने पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान मंत्री ने विवादित बयान दे दिया.
शौक से करते हैं पलायन
रोजगार के अभाव में बिहार से मजदूरों के पलायन को लेकर पूछे गए सवाल पर अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद सिंह ने विवादित बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि बिहार में रोजगार की कोई कमी नहीं है. कुछ लोग शौक से पलायन करते हैं. पहले जितना पलायन होता था, अब उतना पलायन नहीं हो रहा.
पलायन के वक्त एनडीए की सरकार नहीं थी
मंत्री ने रोजगार मुहैया कराने पर कहा कि जिन लोगों की मौत हुई है, वे लोग बिहार में एनडीए सरकार बनने के पहले से वहां पर रह रहे हैं. जिस समय उन लोगों ने पलायन किया था उस वक्त बिहार में दूसरी पार्टी की सरकार थी.
चश्मा उतार कर देखें मंत्री
वहीं, मंत्री विनोद सिंह के बयान के बाद कांग्रेस ने पलटवार किया है. विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि मंत्री चश्मा उतार कर देखें, सच्चाई दिखेगी. उन्होंने कहा कि सच्चाई यही है कि नीतीश राज में लोग तेजी से पलायन कर रहे हैं.