कटिहार: कटिहार की बेटी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह बेटों से कम नहीं है. सेवानिवृत्त शिक्षक की बेटी रक्षा कुमारी ने बिहार मैट्रिक रिजल्ट में सूबे में आठवां स्थान पाकर जिले का नाम रोशन किया है. रक्षा कुमारी पर्यावरण और कला में रुचि रखती हैं. रक्षा की इस कामयाबी पर परिजनों में खुशी का माहौल है. रक्षा की इस उपलब्धि से ना सिर्फ उसके घरवाले बल्कि आस-पास के लोग भी काफी खुश हैं. आस पास के लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar 10th Result 2023: जहानाबाद में जनरल स्टोर चलाने वाले के बेटे को मिला छठा स्थान
सफलता का श्रेय माता-पिता और स्कूल टीचर को दिया: बीएमपी-7 हाईस्कूल में पढ़ने वाली सेवानिवृत्त शिक्षक की बेटी रक्षा कुमारी ने 478 अंक लाकर पूरे सूबे में परिवार और जिले का नाम रोशन किया है. इस मौके पर छात्रा रक्षा कुमारी बताती हैं कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा हैं कि परीक्षा परिणाम में इतनी बड़ी कामयाबी मिली हैं. छात्रा रक्षा कुमारी पर्यावरण और कला में रुचि रखती है और आगे और अच्छे से पढ़ाई करेंगी ताकि और बेहतर परिणाम आये. वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और स्कूल टीचर को दिया है.
"यकीन ही नहीं हो रहा है कि परीक्षा परिणाम में इतनी बड़ी कामयाबी मिली है. छात्रा रक्षा कुमारी पर्यावरण और कला में रुचि रखती हैं और आगे और अच्छे से पढ़ाई करेंगी ताकि और बेहतर परिणाम आये. वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और स्कूल टीचर को दिया है." -रक्षा कुमारी
बेटी के परिणाम से काफी खुशी मिली : पिता ज्ञानेश्वर ठाकुर बताते हैं कि उन्हें बेटी रक्षा कुमारी के परिणाम से काफी खुशी है और वह चाहते हैं कि उसकी बेटी कामयाबी के ऊंचे मुकाम पर पहुंचे. रक्षा ने वह कर दिखाया जिसकी उम्मीद नहीं थी. रक्षा को यह विश्वास था कि वह सफल निश्चित होंगी, लेकिन पूरे बिहार में वन टू टेन में जगह मिलेगी. इसका इल्म नहीं था. रक्षा कुमारी के इस सफलता पर पूरा परिवार जहां खुशी से फुले नहीं समा रहा हैं. वहीं रक्षा को सफलता पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है.
"बेटी रक्षा ने वह कर दिखाया जिसकी उम्मीद नहीं थी. रक्षा को यह विश्वास था कि वह सफल निश्चित होंगी, लेकिन पूरे बिहार में वन टू टेन में जगह मिलेगी. इसका इल्म नहीं था. रक्षा कुमारी के इस सफलता पर पूरा परिवार जहां खुशी से फुले नहीं समा रहा हैं."-ज्ञानेश्वर ठाकुर