कटिहारः जिले की पुलिस ने बीते मंगलवार को मधुबनी मोड़ के समीप हुई लूट की घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट के डेढ़ लाख रूपये बरामद हुए हैं. पुलिस अभियुक्तों के पास से देसी पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गयी है, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जाने कैसे हुई थी घटना
पूरा मामला जिले के सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र का है. जहां बीते मंगलवार को मधुबनी मोड़ के समीप बदमाशों ने पीड़ित मनोज केडिया को पिस्टल की बट से मार जख्मी कर दिया था. इस दौरान बदमाश फायर करते हुए रुपये से भरा बैग छीन फरार हो गये थे. जिसके बाद से पुलिस टीम लगातर लूटेरों की तलाश में छापेमारी कर रही थी. हालांकि पुलिस ने घटना के 10 वें दिन दो आरोपियों को दबोचा है जबकि अभी भी दो फरार हैं.
घटना में शामिल बदमाशों की जल्द होगी गिरफ्तारी
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे दो आरोपी की शिनाख्त कर ली गयी है. जो नगर थाना क्षेत्र के मनोज कुमार मंडल और गोविंद चौहान हैं. जिसके गिरफ्तारी के लिये लगातार कार्रवाई चल रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आये आरोपी आदतन अपराधी हैं और पूर्व में भी कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.