ETV Bharat / state

नाम का ऐलान होने से पहले ही चुनावी समर में उतरे JDU नेता, कहा- विकास के नाम पर मांगेंगे वोट

कटिहार में लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवोरां की औपचारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है. लेकिन JDU के भावी नेता दुलाल चंद्र गोस्वामी ने जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है.

कार्यकर्ताओं संघ बैठक करते जेडीयू नेता
author img

By

Published : Mar 22, 2019, 10:40 AM IST

कटिहार: बिहार में एनडीए ने सीट शेयरिंग की घोषणा तो हो चुकी है. लेकिन उम्मीदवारों की घोषणा औपचारिक रूप से नहीं हुई. वहीं उम्मीदवारों ने अपना चुनावी जनसम्पर्क अभियान शुरू कर दिया है.

विकास के आधार पर वोट की मांग

जेडीयू के भावी उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से चुनावी मंत्रणा में जुटे हैं. कटिहार संसदीय सीट के लिये दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होना है. फिलहाल नामांकन का दौर चल रहा है. इस मौके पर जेडीयू उम्मीदवार दुलाल गोस्वामी ने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के बढ़ते विकास के कदम के आधार पर वह मतदाताओं से वोट की मांग करते हैं.

जेडीयू के उम्मीदवार ने की कार्यकर्तोओं से मुलाकात

कटिहार संसदीय सीट एनडीए घटक जेडीयू के खाते में जाने के बाद जेडीयू के उम्मीदवार दुलाल गोस्वामी ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. चुनाव के जंग - ए - मैदान में कमर कस उतर जाने को कहा है.उन्होंने कहा कि सीटों के तालमेल की घोषणा के बाद जब कटिहार संसदीय सीट जेडीयू के खाते में आयी है. वह समग्र रूप से कह सकते हैं कि लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी चालीस सीटों के साथ कटिहार संसदीय सीट भी एनडीए की झोली में जाएगा.

कार्यकर्ताओं से बातचीत करते जेडीयू नेता

जेडीयू अपनायेगी अपनी किस्मत

कटिहार संसदीय सीट बीजेपी की परंपरागत लोकसभा सीटों में से एक है. लेकिन सीट बंटवारे की घोषणा के बाद पहली बार बीजेपी की जगह जेडीयू ने अपना किस्मत आजमा रही है. अब देखने वाली बात तो यह होगी कि किसके किस्मत में फतह की तिलक लगता है.

कटिहार: बिहार में एनडीए ने सीट शेयरिंग की घोषणा तो हो चुकी है. लेकिन उम्मीदवारों की घोषणा औपचारिक रूप से नहीं हुई. वहीं उम्मीदवारों ने अपना चुनावी जनसम्पर्क अभियान शुरू कर दिया है.

विकास के आधार पर वोट की मांग

जेडीयू के भावी उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से चुनावी मंत्रणा में जुटे हैं. कटिहार संसदीय सीट के लिये दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होना है. फिलहाल नामांकन का दौर चल रहा है. इस मौके पर जेडीयू उम्मीदवार दुलाल गोस्वामी ने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के बढ़ते विकास के कदम के आधार पर वह मतदाताओं से वोट की मांग करते हैं.

जेडीयू के उम्मीदवार ने की कार्यकर्तोओं से मुलाकात

कटिहार संसदीय सीट एनडीए घटक जेडीयू के खाते में जाने के बाद जेडीयू के उम्मीदवार दुलाल गोस्वामी ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. चुनाव के जंग - ए - मैदान में कमर कस उतर जाने को कहा है.उन्होंने कहा कि सीटों के तालमेल की घोषणा के बाद जब कटिहार संसदीय सीट जेडीयू के खाते में आयी है. वह समग्र रूप से कह सकते हैं कि लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी चालीस सीटों के साथ कटिहार संसदीय सीट भी एनडीए की झोली में जाएगा.

कार्यकर्ताओं से बातचीत करते जेडीयू नेता

जेडीयू अपनायेगी अपनी किस्मत

कटिहार संसदीय सीट बीजेपी की परंपरागत लोकसभा सीटों में से एक है. लेकिन सीट बंटवारे की घोषणा के बाद पहली बार बीजेपी की जगह जेडीयू ने अपना किस्मत आजमा रही है. अब देखने वाली बात तो यह होगी कि किसके किस्मत में फतह की तिलक लगता है.

Intro:.....बिहार में सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद यह औपचारिक रूप से उम्मीदवारों की घोषणा तो नहीं हुई हैं लेकिन उम्मीदवारों ने अपना चुनावी जनसम्पर्क अभियान शुरू कर दिया हैं ....। कटिहार संसदीय सीट एनडीए के जेडीयू के खाते में चले जाने के बाद जेडीयू के उम्मीदवार दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और इंतखाब के जंग - ए - मैदान में कमर कस उतर जाने को कहा ......।


Body:यह दृश्य कटिहार का हैं जहाँ जेडीयू उम्मीदवार दुलाल चन्द्र गोस्वामी कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से चुनावी मंत्रणा में जुटे हैं । कटिहार संसदीय सीट के लिये दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होना हैं और फिलहाल नामाकन का दौर चल रहा हैं । इस मौके पर जेडीयू उम्मीदवार दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि सूबे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के बढ़ते विकास के कदम के आधार पर वह मतदाताओं से वोट की माँग करते है । उन्होंने कहा कि सीटों के तालमेल की घोषणा के बाद जब कटिहार संसदीय सीट जेडीयू के खाते में आयी है तो वह समग्र रूप से कह सकते हैं कि लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी चालीस सीटों के साथ कटिहार संसदीय सीट भी एनडीए की झोली में जाएगा......।


Conclusion:कटिहार संसदीय सीट बीजेपी की परंपरागत लोकसभा सीटों में से एक हैं लेकिन सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद पहली बार बीजेपी की जगह जेडीयू अपना किस्मत आजमा रही है । यह तो देखने वाली बात होगी कि किसके किस्मत में फतह की तिलक लगता हैं ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.