ETV Bharat / state

जल जीवन हरियालीः इस जिले में बनेगी 432 किमी लंबी मानव श्रृंखला, DM ने रवाना किया जागरुकता रथ - बिहार

कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि 20 दिन तक चलने वाले जागरुकता रथ का रूट चार्ट बना दिया गया है. यह जिले के हर प्रखंड में जाकर लोगों को जागरूक और मानव श्रृंखला से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी.

awareness chariot departs
जागरूकता रथ
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 5:25 PM IST

कटिहारः जिले में आगामी 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला की तैयारियां तेजी से चल रही है. इसके तहत शुक्रवार को जिला समाहरणालय में डीएम पूनम कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को रवाना किया. रथ के जरिए लोगों को मानव श्रृंखला में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया जाएगा.

जिले में बनेगी 432 किमी मानव श्रृंखला
जागरुकता रथ गांव-गांव घूमकर एलईडी स्क्रीन और फिल्म के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश लोगों तक पहुंचाने का काम करेगा. बता दें कि जल जीवन हरियाली और नशा मुक्ति के समर्थन वहीं, दहेज मुक्ति और बाल विवाह के विरोध में 19 जनवरी को राज्य के सभी जिलों में मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. इसके तहत जिले में 432 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

katihar
जागरुकता रथ

20 दिनों तक जिले में भ्रमण करेगी रथ

साक्षरता विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि 20 दिन तक चलने वाले जागरुकता रथ का रूट चार्ट बना दिया गया है. यह जिले के हर प्रखंड में जाकर लोगों को जागरूक और मानव श्रृंखला से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है. वहीं, हर प्रखंड के बीडीओ को अपने भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों का चयन कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आदेश दिया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

कटिहारः जिले में आगामी 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला की तैयारियां तेजी से चल रही है. इसके तहत शुक्रवार को जिला समाहरणालय में डीएम पूनम कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को रवाना किया. रथ के जरिए लोगों को मानव श्रृंखला में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया जाएगा.

जिले में बनेगी 432 किमी मानव श्रृंखला
जागरुकता रथ गांव-गांव घूमकर एलईडी स्क्रीन और फिल्म के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश लोगों तक पहुंचाने का काम करेगा. बता दें कि जल जीवन हरियाली और नशा मुक्ति के समर्थन वहीं, दहेज मुक्ति और बाल विवाह के विरोध में 19 जनवरी को राज्य के सभी जिलों में मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. इसके तहत जिले में 432 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

katihar
जागरुकता रथ

20 दिनों तक जिले में भ्रमण करेगी रथ

साक्षरता विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि 20 दिन तक चलने वाले जागरुकता रथ का रूट चार्ट बना दिया गया है. यह जिले के हर प्रखंड में जाकर लोगों को जागरूक और मानव श्रृंखला से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है. वहीं, हर प्रखंड के बीडीओ को अपने भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों का चयन कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आदेश दिया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट
Intro:कटिहार

जल जीवन हरियाली अभियान और नशा मुक्ति के समर्थन में तथा बाल विवाह और दहेज प्रथा के विरोध में आगामी 19 जनवरी को सूबे के हर जिले में मानव श्रृंखला निकाली जाएगी। मानव श्रृंखला में ज्यादा से ज्यादा लोग जनभागीदारी सुनिश्चित करें इसके लिए जिला प्रशासन की तैयारी शुरू हो गई है और जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिला पदाधिकारी ने रवाना किया।


Body:Anchor_ जिला समाहरणालय में जिला पदाधिकारी पूनम कुमारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया जो लोगों को घूम घूम कर यह संदेश देगी कि आगामी 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला में जनभागीदारी सुनिश्चित करें। बता दें कि जल जीवन हरियाली और नशा मुक्ति के समर्थन में तथा दहेज मुक्ति और बाल विवाह के विरोध में आगामी 19 जनवरी को राज्य के सभी जिलों में मानव श्रृंखला बनाई जाएगी।

V.O1_कटिहार जिले में मानव श्रृंखला को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। जिले में मानव श्रृंखला को लेकर 432 किलोमीटर का लक्ष्य रखा गया है। ज्यादा से ज्यादा लोग जनभागीदारी सुनिश्चित करें इसके लिए जागरूकता रथ गांव-गांव घूमकर लोगों को एलईडी स्क्रीन और फिल्म के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के इस संदेश को फैलाएंगे।

byte1_साक्षरता विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार मिश्र बताते हैं 20 दिन तक चलने वाले इस प्रचार रथ का रूट चार्ट बना दिया गया है। उच्च अधिकारियों के माध्यम से सभी प्रखंड के बीडीओ को निर्देश दे दिया गया है कि वे अपने-अपने प्रखंड में भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों का चयन कर ले तथा जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से इस कार्यक्रम को सफल बनावे।


Conclusion:मानव श्रृंखला को लेकर जिले के 16 प्रखंड के 235 पंचायतों में घूम घूम कर जागरूकता रथ लोगों को यह संदेश देगी कि आगामी 19 जनवरी को होने वाले जल जीवन हरियाली अभियान और नशा मुक्ति के समर्थन में तथा दहेज मुक्ति और बाल विवाह के विरोध में बनने वाली मानव श्रृंखला में ज्यादा से ज्यादा लोग भागीदारी ले सके। प्रशासनिक स्तर पर मानव श्रृंखला को लेकर तैयारी अभी से ही शुरू हो गई है जिला पदाधिकारी हर संभव प्रयास कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस मानव श्रृंखला से जुड़े और जागरूकता रथ को भी रवाना किया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगामी 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला में जिले से कितने लोग अपने जनभागीदारी सुनिश्चित कराते हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के इस अभियान को कितना सफल बना पाते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.