ETV Bharat / state

Firing Live Video: ATM में रुपये डाल रहे थे कर्मी... तभी गलती से चली गोली से गार्ड जख्मी - शिवमंदिर चौक कटिहार

एटीएम में गार्ड रुपये लोड कर रहा था. तभी अचानक गलती से उसकी बंदूक से गोली ( Firing In Katihar) चल गई और पास में खड़े दूसरे गार्ड को लग गई. फायरिंग की लाइव तस्वीरें पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर..

ATM guard injured during firing in Katihar
ATM guard injured during firing in Katihar
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 7:46 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एटीएम में रुपये लोड करने के दौरान एक गार्ड के बंदूक से गोली चल गई. बंदूक से निकली गोली एटीएम के बाहर खड़े दूसरे गार्ड (ATM Guard Injured During Firing) को लग गयी. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. मामला नगर थाना क्षेत्र के ( Town Police Station ) शिवमंदिर चौक ( ShivMandir Chowk Katihar ) के पास का है.

पढ़ें- कटिहार में अपराधियों ने दिन-दहाड़े NH-31 पर ठेकेदार को गोलियों से भूना, मौत

फायरिंग से इलाका थर्रा उठाः सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सभी अपने काम में व्यस्त हैं. इसी बीच अचानक गोली चलती है और एक गार्ड लड़खड़ाने लगता है. तभी आनन फानन में अन्य गार्ड जो एटीएम में पैसे लोड कर रहे थे, आते हैं और जख्मी गार्ड को गाड़ी में बैठाकर अस्पताल ले जाते हैं.

सीसीटीवी में कैद हुई फायरिंग की लाइव तस्वीरें: दरअसल एक्सिस बैंक के एटीएम में रुपये लोड किए जा रहे थे. लेकिन तभी एटीएम गार्ड की बन्दूक से अचानक गोली चल गई. इस गोलीबारी में नंदकिशोर यादव नाम का एटीएम गार्ड घायल हो गया. गोली पीड़ित के उंगलियों और पेट में लगी है. आनन - फानन में घायल गार्ड को कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने पीड़ित को बेहतर इलाज के लिये हाइयर सेंटर रेफर कर दिया. स्थानीय दुकानदार नीतीश बताते है कि अचानक बीच बाजार में फायरिंग से लोग सन्न रह गये. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की.

पुलिस ने कहा- 'एक्सीडेंटल फायरिंग का हो सकता है मामला': कटिहार नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. प्रथम दृष्ट्या मामला एक्सीडेंटल फायरिंग का नजर आ रहा है लेकिन पुलिस की जांच जारी है. पुलिस इस बात की जांच भी कर रही है कि गार्ड के पास जो बंदूक था, क्या वह लाइसेंसी था या नहीं. फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी है.

पढ़ें-कटिहार के दियारा में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, अपराधियों के खिलाफ पुलिस की दबिश तेज

कटिहार: बिहार के कटिहार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एटीएम में रुपये लोड करने के दौरान एक गार्ड के बंदूक से गोली चल गई. बंदूक से निकली गोली एटीएम के बाहर खड़े दूसरे गार्ड (ATM Guard Injured During Firing) को लग गयी. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. मामला नगर थाना क्षेत्र के ( Town Police Station ) शिवमंदिर चौक ( ShivMandir Chowk Katihar ) के पास का है.

पढ़ें- कटिहार में अपराधियों ने दिन-दहाड़े NH-31 पर ठेकेदार को गोलियों से भूना, मौत

फायरिंग से इलाका थर्रा उठाः सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सभी अपने काम में व्यस्त हैं. इसी बीच अचानक गोली चलती है और एक गार्ड लड़खड़ाने लगता है. तभी आनन फानन में अन्य गार्ड जो एटीएम में पैसे लोड कर रहे थे, आते हैं और जख्मी गार्ड को गाड़ी में बैठाकर अस्पताल ले जाते हैं.

सीसीटीवी में कैद हुई फायरिंग की लाइव तस्वीरें: दरअसल एक्सिस बैंक के एटीएम में रुपये लोड किए जा रहे थे. लेकिन तभी एटीएम गार्ड की बन्दूक से अचानक गोली चल गई. इस गोलीबारी में नंदकिशोर यादव नाम का एटीएम गार्ड घायल हो गया. गोली पीड़ित के उंगलियों और पेट में लगी है. आनन - फानन में घायल गार्ड को कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने पीड़ित को बेहतर इलाज के लिये हाइयर सेंटर रेफर कर दिया. स्थानीय दुकानदार नीतीश बताते है कि अचानक बीच बाजार में फायरिंग से लोग सन्न रह गये. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की.

पुलिस ने कहा- 'एक्सीडेंटल फायरिंग का हो सकता है मामला': कटिहार नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. प्रथम दृष्ट्या मामला एक्सीडेंटल फायरिंग का नजर आ रहा है लेकिन पुलिस की जांच जारी है. पुलिस इस बात की जांच भी कर रही है कि गार्ड के पास जो बंदूक था, क्या वह लाइसेंसी था या नहीं. फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी है.

पढ़ें-कटिहार के दियारा में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, अपराधियों के खिलाफ पुलिस की दबिश तेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.