ETV Bharat / state

कटिहार: कल से 16 जनवरी तक होगी सेना में भर्ती, ब्रिगेडियर बोले- 'मेरिट पर होगा चयन' - सेना की ओपन भर्ती प्रक्रिया

सेना के बिग्रेडियर एच एस बग्गी ने बताया कि इस बहाली में बांका, बेगूसराय, कटिहार, खगड़िया, सुपौल,अररिया, मधेपुरा, भागलपुर, पुर्णिया, मुंगेर, सहरसा और किशनगंज समेत 12 जिलों से अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. उन्होंने अभ्यर्थियों से जरूरी कागजात साथ लाने की अपील की है.

Katihar
Katihar
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 5:49 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 6:27 PM IST

कटिहार: 4 जनवरी से 16 जनवरी 2020 तक जिले में सेना भर्ती कैंप का आयोजन होगा. जानकारी देते सेना के बिग्रेडियर एच एस बग्गी ने बताया कि इस बहाली में बांका, बेगूसराय, कटिहार, खगड़िया, सुपौल,अररिया, मधेपुरा, भागलपुर, पुर्णिया, मुंगेर, सहरसा और किशनगंज समेत 12 जिलों से अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. उन्होंने अभ्यर्थियों से जरूरी कागजात साथ लाने की अपील की है.

Katihar
सेना भर्ती के लिए तैयार है मैदान

'भर्ती का आधार ही मेरिट है'
बिग्रेडियर एच एस बग्गी ने बताया कि बेरोजगार और देश सेवा की इच्छा रखने वाले युवा इस बहाली में भाग ले सकते हैं. उन्होंने कहा यह भर्ती निष्पक्ष और योग्यता के आधार पर आधारित है. ब्रिगेडियर ने कहा कि भर्ती का आधार ही मेरिट है और कुछ नहीं. जाली कागजात लेकर अभ्यर्थी भर्ती में न आएं.

सेना भर्ती का आयोजन

योग्यता और सेना पर भरोसा रखने की अपील
ब्रिगेडियर एच एस बग्गी ने कहा कि युवकों को अपनी योग्यता और देश की सेना पर भरोसा रखनी चाहिए. उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि भारतीय सेना में करियर चुनौतीपूर्ण जीवन को अपनाने और मातृभूमि की सेवा के लिए स्वार्थरहित बलिदान देने को जो युवा इच्छुक हैं, वो सेना बहाली के लिए निर्धारित तारीख में अधिक से अधिक संख्या में आकर इस बहाली में भाग लें.

कटिहार: 4 जनवरी से 16 जनवरी 2020 तक जिले में सेना भर्ती कैंप का आयोजन होगा. जानकारी देते सेना के बिग्रेडियर एच एस बग्गी ने बताया कि इस बहाली में बांका, बेगूसराय, कटिहार, खगड़िया, सुपौल,अररिया, मधेपुरा, भागलपुर, पुर्णिया, मुंगेर, सहरसा और किशनगंज समेत 12 जिलों से अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. उन्होंने अभ्यर्थियों से जरूरी कागजात साथ लाने की अपील की है.

Katihar
सेना भर्ती के लिए तैयार है मैदान

'भर्ती का आधार ही मेरिट है'
बिग्रेडियर एच एस बग्गी ने बताया कि बेरोजगार और देश सेवा की इच्छा रखने वाले युवा इस बहाली में भाग ले सकते हैं. उन्होंने कहा यह भर्ती निष्पक्ष और योग्यता के आधार पर आधारित है. ब्रिगेडियर ने कहा कि भर्ती का आधार ही मेरिट है और कुछ नहीं. जाली कागजात लेकर अभ्यर्थी भर्ती में न आएं.

सेना भर्ती का आयोजन

योग्यता और सेना पर भरोसा रखने की अपील
ब्रिगेडियर एच एस बग्गी ने कहा कि युवकों को अपनी योग्यता और देश की सेना पर भरोसा रखनी चाहिए. उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि भारतीय सेना में करियर चुनौतीपूर्ण जीवन को अपनाने और मातृभूमि की सेवा के लिए स्वार्थरहित बलिदान देने को जो युवा इच्छुक हैं, वो सेना बहाली के लिए निर्धारित तारीख में अधिक से अधिक संख्या में आकर इस बहाली में भाग लें.

Intro:चार जनवरी से कटिहार में आयोजित होगा सेना में बम्पर बहाली

.........हैं आपमें वतन रक्षा की भावना , देशभक्ति का जज़्बा तो जुड़िये भारतीय सेना के साथ और आईये कटिहार जहाँ चार जनवरी से सोलह जनवरी तक भारतीय सेना में विभिन्न पदों के लिये भर्ती अभियान चल रहा हैं । सेना ने घोषणा की हैं कि आर्मी में आने के कोई भाया - मीडिया रास्ते नहीं बल्कि सीधे रिक्रूटमेंट पारदर्शी तरीके से चल रहा है .......।


Body:बारह जिलों के 51 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी लेनें हिस्सा ।


सेना भर्ती बहाली की जानकारी देते हुए कटिहार सेना भर्ती केन्द्र में बिग्रेडियर एच एस बग्गी ने बताया कि सेना बहाली 04 जनवरी से 16 जनवरी 2020 तक गढ़वाल मैदान , कटिहार में निर्धारित की गयी हैं । इस बहाली में बाँका , बेगुसराय , कटिहार , खगड़िया , सुपौल , अररिया , मधेपुरा , भागलपुर , पुर्णिया , मुंगेर , सहरसा और किशनगंज समेत बारह जिले के अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा । बिग्रेडियर एच एस बग्गी ने बताया कि फर्जी दस्तावेज विशेषकर शिक्षा सम्बन्धी , आवासीय , आवासीय , चरित्र प्रमाणपत्र के लिये युवकों को सचेत करते हुए कहा कि ऐसे कागजात लेकर बहाली में नही आये । सेना बहाली प्रक्रिया देश की सबसे साफ , स्वच्छ एवं पारदर्शी हैं । बहाली प्रक्रिया में हर वर्ष सुधार होने से यह सख्त एवं भरोसेमंद बन गयी हैं ......।


Conclusion:सेना की अपील कि नियुक्ति के लिये दलालों के चंगुल में ना आये ।

ब्रिगेडियर एच एस बग्गी ने युवकों से अपील किया कि अपनी योग्यता और अपनी सेना पर भरोसा रखनी चाहिये । उन्होंने बताया कि भारतीय सेना में कैरियर चुनौतीपूर्ण जीवन को अपनाने और मार्टभूमि की सेवा के लिये स्वार्थरहित बलिदान देने को इच्छुक हैं वह सभी सेना बहाली के लिये निर्धारित तारीखों में अधिक से अधिक संख्या में आयें ......।
Last Updated : Jan 3, 2020, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.