कटिहार: 4 जनवरी से 16 जनवरी 2020 तक जिले में सेना भर्ती कैंप का आयोजन होगा. जानकारी देते सेना के बिग्रेडियर एच एस बग्गी ने बताया कि इस बहाली में बांका, बेगूसराय, कटिहार, खगड़िया, सुपौल,अररिया, मधेपुरा, भागलपुर, पुर्णिया, मुंगेर, सहरसा और किशनगंज समेत 12 जिलों से अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. उन्होंने अभ्यर्थियों से जरूरी कागजात साथ लाने की अपील की है.
'भर्ती का आधार ही मेरिट है'
बिग्रेडियर एच एस बग्गी ने बताया कि बेरोजगार और देश सेवा की इच्छा रखने वाले युवा इस बहाली में भाग ले सकते हैं. उन्होंने कहा यह भर्ती निष्पक्ष और योग्यता के आधार पर आधारित है. ब्रिगेडियर ने कहा कि भर्ती का आधार ही मेरिट है और कुछ नहीं. जाली कागजात लेकर अभ्यर्थी भर्ती में न आएं.
योग्यता और सेना पर भरोसा रखने की अपील
ब्रिगेडियर एच एस बग्गी ने कहा कि युवकों को अपनी योग्यता और देश की सेना पर भरोसा रखनी चाहिए. उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि भारतीय सेना में करियर चुनौतीपूर्ण जीवन को अपनाने और मातृभूमि की सेवा के लिए स्वार्थरहित बलिदान देने को जो युवा इच्छुक हैं, वो सेना बहाली के लिए निर्धारित तारीख में अधिक से अधिक संख्या में आकर इस बहाली में भाग लें.