ETV Bharat / state

बोली बीजेपी- जिन्ना की राह पर ओवैसी, RJD और कांग्रेस उसके पीछे - सीमांचल के दौरे पर अजफर शम्सी

बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के सभी वर्ग और समुदाय के लोग आगे बढ़ रहे हैं. इस सरकार के साथ सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है.

कटिहार
कटिहार
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 12:33 PM IST

कटिहारः सीमांचल के दौरे पर निकले बीजेपी प्रवक्ता प्रो. अजफर शम्सी कटिहार में राजद और कांग्रेस पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी को लेकर ये पार्टियां जनता में भ्रम पैदा कर रही हैं. जबकि हकीकत कुछ और है. उन्होंने कहा कि इस कानून को लेकर बीजेपी लोगों को जागरूक कर रही है.

'विपक्ष फैला रहा जहर'
प्रो. अजफर शम्सी ने कहा कि सीएए के बारे में एक खास समुदाय के लोगों को बरगलाया जा रहा है. उन्हें कहा जा रहा है कि इस कानून से उनकी नागरिकता चली जाएगी. जबकि इस कानून में किसी की भी नागरिकता खत्म करने का कोई प्रावधान ही नहीं है. यह कानून नागरिकता देने वाला है ना कि लेने वाला.

बीजेपी प्रवक्ता प्रो अजफर शम्सी का बयान

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंग्लादेश में धर्म के आधार पर प्रताड़ित वहां के अल्पसंख्यकों को भारत में बसाने के लिए यह कानून लाया गया है. इससे भारत के किसी भी नागरिक की नागरिकता पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.

कटिहार
बीजेपी नेता के साथ बैठक करते अजफर शम्सी

'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास'
प्रो. अजफर शम्सी ने कहा कि राजद और कांग्रेस बिहार के एक खास समुदाय को लोगों का शोषण करना चाहती है. उसे वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करना चाहती है. इसलिए इस कानून को लेकर उनके बीच जहर फैला रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के सभी वर्ग और समुदाय के लोग आगे बढ़ रहे हैं. इस सरकार के साथ सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है.

ये भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर बोले- बिहार में ज्यादा सीटों पर लड़े JDU, नहीं चलेगा 50-50

'जिन्ना की राह पर ओवैसी'
प्रो. अजफर शम्सी ने कहा कि बिहार की जनता को ओवैसी, राजद या कांग्रेस के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. ओवैसी दो राष्ट्र के सिद्धांत पर चल रहे हैं. इसी सिद्धांत पर 1947 में मों अली जिन्ना ने इस देश को धर्म के नाम पर बांटकर अलग राष्ट्र पाकिस्तान का गठन किया था. जिन्ना की ही राह पर ओवैसी चलना चाहते है और उसी का पिछलगुवा राजद और कांग्रेस को गई है.

कटिहारः सीमांचल के दौरे पर निकले बीजेपी प्रवक्ता प्रो. अजफर शम्सी कटिहार में राजद और कांग्रेस पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी को लेकर ये पार्टियां जनता में भ्रम पैदा कर रही हैं. जबकि हकीकत कुछ और है. उन्होंने कहा कि इस कानून को लेकर बीजेपी लोगों को जागरूक कर रही है.

'विपक्ष फैला रहा जहर'
प्रो. अजफर शम्सी ने कहा कि सीएए के बारे में एक खास समुदाय के लोगों को बरगलाया जा रहा है. उन्हें कहा जा रहा है कि इस कानून से उनकी नागरिकता चली जाएगी. जबकि इस कानून में किसी की भी नागरिकता खत्म करने का कोई प्रावधान ही नहीं है. यह कानून नागरिकता देने वाला है ना कि लेने वाला.

बीजेपी प्रवक्ता प्रो अजफर शम्सी का बयान

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंग्लादेश में धर्म के आधार पर प्रताड़ित वहां के अल्पसंख्यकों को भारत में बसाने के लिए यह कानून लाया गया है. इससे भारत के किसी भी नागरिक की नागरिकता पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.

कटिहार
बीजेपी नेता के साथ बैठक करते अजफर शम्सी

'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास'
प्रो. अजफर शम्सी ने कहा कि राजद और कांग्रेस बिहार के एक खास समुदाय को लोगों का शोषण करना चाहती है. उसे वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करना चाहती है. इसलिए इस कानून को लेकर उनके बीच जहर फैला रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के सभी वर्ग और समुदाय के लोग आगे बढ़ रहे हैं. इस सरकार के साथ सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है.

ये भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर बोले- बिहार में ज्यादा सीटों पर लड़े JDU, नहीं चलेगा 50-50

'जिन्ना की राह पर ओवैसी'
प्रो. अजफर शम्सी ने कहा कि बिहार की जनता को ओवैसी, राजद या कांग्रेस के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. ओवैसी दो राष्ट्र के सिद्धांत पर चल रहे हैं. इसी सिद्धांत पर 1947 में मों अली जिन्ना ने इस देश को धर्म के नाम पर बांटकर अलग राष्ट्र पाकिस्तान का गठन किया था. जिन्ना की ही राह पर ओवैसी चलना चाहते है और उसी का पिछलगुवा राजद और कांग्रेस को गई है.

Intro:कटिहार

सीएए को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता अब लोगों को जागरूक करने के लिए कर रहे हैं सभाएं, सीमांचल में अल्पसंख्यकों को जागरूक करने के लिए पहुंचे बीजेपी प्रवक्ता प्रोफ़ेसर अजफर शम्सी, कहा सीएए को लेकर कांग्रेस और आरजेडी बिहार में भ्रम फैला रही है, सीएए नागरिकता लेने के लिए नहीं बल्कि नागरिकता देने के लिए है।


Body:Anchor_ पूरे देश में जहां सीएए को लेकर विरोध चल रहा है और इस कानून को वापस लेने की मांग की जा रही है वहीं अब दूसरी ओर बीजेपी के कार्यकर्ता सीएए को लेकर अब क्षेत्र भ्रमण में निकल गए हैं और लोगों को जागरुक कर रहे हैं कि सीएए नागरिकता लेने के लिए नहीं बल्कि नागरिकता देने के लिए लाई गई है।

V.O_ सीमांचल के दौरे पर आए बीजेपी के प्रवक्ता प्रोफेसर अजफर शम्शी कटिहार पहुंचे और उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया देश में जो नया कानून सीएए लाया गया है वह नागरिकता लेने के लिए नहीं बल्कि नागरिकता देने के लिए है। इस कानून के तहत पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में प्रताड़ित किए गए अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता देने की बात कही गई है।

byte1_ प्रोफेसर अजफर शम्शी ने बताया सीएए के अंतर्गत नागरिकता देने की बात कही गई है लेकिन बिहार में आरजेडी और कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यकों को बरगला रही है उनका शोषण कर रही है और वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही है और जहर फैला रहे हैं कि सीएए से मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी। सीएए के जरिए बांग्लादेश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में धर्म के आधार पर प्रताड़ित किए गए अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता देने की बात है। भारत के मुसलमानों को डरने की कोई जरूरत नहीं है।


Conclusion:प्रोफेसर अजफर शमशी ने बताया कांग्रेस और आरजेडी जो जहर घोल रहे हैं उनके बहकावे में मुसलमानों को आने की जरूरत नहीं है। हिंदुस्तान का मुसलमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सबका साथ सबका विकास के अगुवाई में आगे बढ़ेगा। उन्होंने बताया टू नेशन थ्योरी चला रहे ओवैसी और आरजेडी के बहकावे में इन्हें आने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया ओवैसी उसी टू नेशन थ्योरी पर चल रहे हैं जो टू नेशन थ्योरी मोहम्मद अली जिन्ना ने 1947 में देश को धर्म के आधार पर बंटवारा किया। उसी लाइन पर ओवैसी जी देश को ले जाना चाहते हैं लेकिन मुसलमान अब इनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.