ETV Bharat / state

कटिहार में अमदाबाद नगर पंचायत का मतगणना खत्म, चार अन्य नगर पंचायतों के नतीजे आने बाकी

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 7:20 PM IST

कटिहार में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण की मतगणना हो रही है. कई नगर पंचायत के चुनाव परिणाम आ गये हैं (Municipal Elections Results).जिनमें सबसे पहले अमदाबाद नगर पंचायत के चुनाव परिणाम घोषित किए गए हैं. जबकि चार अन्य नगर पंचायतों के मतगणना का कार्य भी जारी है. जानिये कहां से किसकी हुई जीत, पढ़ें पूरी खबर.

कटिहार में अमदाबाद नगर पंचायत का मतगणना हुआ पूरा,
कटिहार में अमदाबाद नगर पंचायत का मतगणना हुआ पूरा,

कटिहार: बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections In Bihar) के लिए पहले चरण के मतदान के बाद आज मतगणना जारी है. जिले के पांच नगर पंचायतों के लिये हो रहे मतगणना में अब नतीजे आने शुरू हो गए हैं. अमदाबाद नगर पंचायत के सभी 16 वार्ड पार्षदों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिये गये हैं. मतगणना केन्द्र के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

ये भी पढ़ें- Nagar Naikay Result: भागलपुर में मुख्य पार्षद के 54 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला



दरअसल कृषि उत्पादन बाजार समिति में हो रहे मतगणना में जिले के अमदाबाद नगर पंचायत के लिये चुनाव नतीजे घोषित कर दी गई है. अमदाबाद वार्ड संख्या एक से फुल कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शकुंतला देवी को 28 मतों से हराकर जीत हासिल की है. वहीं वार्ड संख्या 2 से शेख अब्दुल कयूम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आरिफ को 91 मतों से पराजित किया है. जबकि वार्ड संख्या 3 से इति कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मालती देवी को 102 मतों से हराकर जीत दर्ज की है. वार्ड संख्या 4 में राजेंद्र शाह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरुण चौधरी को 61 मतों से हराकर जीत दर्ज किया है.

मात्र 6 मतों से किया पराजित: वार्ड संख्या 5 में समीरूद्दीन ने 246 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की. वहीं वार्ड संख्या 6 से जेवा प्रवीण ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीमा प्रवीण को 184 वोट से पराजित किया. जबकि वार्ड संख्या सात में अबू तालिब मंसूरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी खलील को 6 मतों से पराजित किया. वार्ड संख्या 8 में हेमपुष्पा कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राश्नी खातून को 128 मतों से पराजित किया. जबकि वार्ड संख्या 9 में चंद्रदीप पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीरबल पासवान को 53 मतों से हराकर जीत दर्ज की.

कई प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत: वार्ड संख्या दस में प्रदीप कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विप्लव कुमार मंडल को 20 मतों से पराजित किया. जबकि वार्ड संख्या 11 से मणिकांत मंडल ने अपने प्रतिद्वंदी रतनलाल को पराजित कर जीत दर्ज की. वार्ड संख्या 12 से युगल किशोर चाहने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवल किशोर गोस्वामी को 191 मतों से पराजित किया. वार्ड संख्या 13 में इसे प्रवीण ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रुकसाना खातून को 58 मतों से पराजित किया. जबकि वार्ड संख्या 14 में महबूब सब्जी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अतुल को 209 मतों से पराजित किया. वार्ड संख्या 15 में जीरा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सोनम प्रवीण को 22 मतों से पराजित किया. वार्ड संख्या 16 में निर्मला देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नाथ मंडल को 50 मतों से पराजित किया.

कटिहार: बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections In Bihar) के लिए पहले चरण के मतदान के बाद आज मतगणना जारी है. जिले के पांच नगर पंचायतों के लिये हो रहे मतगणना में अब नतीजे आने शुरू हो गए हैं. अमदाबाद नगर पंचायत के सभी 16 वार्ड पार्षदों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिये गये हैं. मतगणना केन्द्र के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

ये भी पढ़ें- Nagar Naikay Result: भागलपुर में मुख्य पार्षद के 54 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला



दरअसल कृषि उत्पादन बाजार समिति में हो रहे मतगणना में जिले के अमदाबाद नगर पंचायत के लिये चुनाव नतीजे घोषित कर दी गई है. अमदाबाद वार्ड संख्या एक से फुल कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शकुंतला देवी को 28 मतों से हराकर जीत हासिल की है. वहीं वार्ड संख्या 2 से शेख अब्दुल कयूम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आरिफ को 91 मतों से पराजित किया है. जबकि वार्ड संख्या 3 से इति कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मालती देवी को 102 मतों से हराकर जीत दर्ज की है. वार्ड संख्या 4 में राजेंद्र शाह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरुण चौधरी को 61 मतों से हराकर जीत दर्ज किया है.

मात्र 6 मतों से किया पराजित: वार्ड संख्या 5 में समीरूद्दीन ने 246 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की. वहीं वार्ड संख्या 6 से जेवा प्रवीण ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीमा प्रवीण को 184 वोट से पराजित किया. जबकि वार्ड संख्या सात में अबू तालिब मंसूरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी खलील को 6 मतों से पराजित किया. वार्ड संख्या 8 में हेमपुष्पा कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राश्नी खातून को 128 मतों से पराजित किया. जबकि वार्ड संख्या 9 में चंद्रदीप पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीरबल पासवान को 53 मतों से हराकर जीत दर्ज की.

कई प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत: वार्ड संख्या दस में प्रदीप कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विप्लव कुमार मंडल को 20 मतों से पराजित किया. जबकि वार्ड संख्या 11 से मणिकांत मंडल ने अपने प्रतिद्वंदी रतनलाल को पराजित कर जीत दर्ज की. वार्ड संख्या 12 से युगल किशोर चाहने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवल किशोर गोस्वामी को 191 मतों से पराजित किया. वार्ड संख्या 13 में इसे प्रवीण ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रुकसाना खातून को 58 मतों से पराजित किया. जबकि वार्ड संख्या 14 में महबूब सब्जी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अतुल को 209 मतों से पराजित किया. वार्ड संख्या 15 में जीरा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सोनम प्रवीण को 22 मतों से पराजित किया. वार्ड संख्या 16 में निर्मला देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नाथ मंडल को 50 मतों से पराजित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.