ETV Bharat / state

कृषि मेला में बाजार से भी महंगा सामान, किसान बोले- बिहार सरकार बंद करे अपनी दुकान - Problems of farmers

जिला कृषि पदाधिकारी चन्द्रदेव प्रसाद बताते हैं कि इस मेले में खेती से संबंधित स्टॉलों को लगाया गया है. सभी पर सरकार के द्वारा अनुदान घोषित है. जिस किसी किसान को उन्नत खेती के लिए यंत्र की जरूरत है, विभाग द्वारा वो यंत्र अनुदान के साथ दिया जाता है.

कटिहार
कटिहार
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 12:32 PM IST

कटिहार: जिले में आयोजित कृषि यांत्रिकरण मेले में किसानों का उत्साह नहीं दिख रहा है. किसानों की मानें, तो यहां बाजार मूल्य से ज्यादा कीमत पर सामान मिल रहा है. इससे किसानों को कोई फायदा नहीं मिलेगा. ऐसे में सरकार को इस तरह के आयोजन बंद करवा देने चाहिए.

कटिहार में कृषि विभाग ने दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजन किया. किसानों का कहना है कि कृषि यांत्रिकरण मेले में अनुदान पर जो कृषि उत्पादन यंत्र मिल रहे हैं. वो बाजार मूल्य से कहीं ज्यादा में मिल रहे हैं. मेले में खेती से संबंधित खाद-बीज सहित अन्य कई तरह के स्टॉल लगे हैं. ट्रैक्टर, रोटावेटर सहित अन्य कृषि यंत्रों की भी बिक्री यहां अनुदान पर की जा रही है.

कृषि उपयोगी वाहनों को देखते किसान
कृषि उपयोगी वाहनों को देखते किसान

मिला है 4.50 करोड़ का अनुदान
बिहार सरकार के कृषि विभाग ने कृषि यांत्रिकरण उपादान पर किसानों द्वारा खरीद पर जिले को करीब 4 करोड़ 50 लाख रुपये अनुदान मद में जारी किये हैं, जिसमें 2 करोड़ 91 लाख रुपये सब्सिडी किसानों के लिए जारी भी की जा चुकी है. स्थानीय किसान सूर्यभूषण सिंह पटेल बताते हैं कि मेले में लगे कृषि यंत्रों की कीमत बाजार मूल्य से कहीं ज्यादा है, जबकि इस पर अनुदान घोषित है. सरकार को ऐसे मेले को बन्द कर देना चाहिए.

कटिहार से रजनीश की रिपोर्ट

आवेदन के बाद मिलता है अनुदान
जिला कृषि पदाधिकारी चन्द्रदेव प्रसाद बताते हैं कि इस मेले में खेती से संबंधित स्टॉलों को लगाया गया है. सभी पर सरकार के द्वारा अनुदान घोषित है. जिस किसी किसान को उन्नत खेती के लिए यंत्र की जरूरत है, विभाग द्वारा वो यंत्र अनुदान के साथ दिया जाता है. उन्होंने बताया कि ये अनुमंडलीय स्तर का किसान मेला है और इस पर ऑनलाइन किसानों से आवेदन शुरू किये गये हैं, लेकिन किसान इस मेले से ज्यादा उत्साहित नहीं हैं.

कटिहार: जिले में आयोजित कृषि यांत्रिकरण मेले में किसानों का उत्साह नहीं दिख रहा है. किसानों की मानें, तो यहां बाजार मूल्य से ज्यादा कीमत पर सामान मिल रहा है. इससे किसानों को कोई फायदा नहीं मिलेगा. ऐसे में सरकार को इस तरह के आयोजन बंद करवा देने चाहिए.

कटिहार में कृषि विभाग ने दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजन किया. किसानों का कहना है कि कृषि यांत्रिकरण मेले में अनुदान पर जो कृषि उत्पादन यंत्र मिल रहे हैं. वो बाजार मूल्य से कहीं ज्यादा में मिल रहे हैं. मेले में खेती से संबंधित खाद-बीज सहित अन्य कई तरह के स्टॉल लगे हैं. ट्रैक्टर, रोटावेटर सहित अन्य कृषि यंत्रों की भी बिक्री यहां अनुदान पर की जा रही है.

कृषि उपयोगी वाहनों को देखते किसान
कृषि उपयोगी वाहनों को देखते किसान

मिला है 4.50 करोड़ का अनुदान
बिहार सरकार के कृषि विभाग ने कृषि यांत्रिकरण उपादान पर किसानों द्वारा खरीद पर जिले को करीब 4 करोड़ 50 लाख रुपये अनुदान मद में जारी किये हैं, जिसमें 2 करोड़ 91 लाख रुपये सब्सिडी किसानों के लिए जारी भी की जा चुकी है. स्थानीय किसान सूर्यभूषण सिंह पटेल बताते हैं कि मेले में लगे कृषि यंत्रों की कीमत बाजार मूल्य से कहीं ज्यादा है, जबकि इस पर अनुदान घोषित है. सरकार को ऐसे मेले को बन्द कर देना चाहिए.

कटिहार से रजनीश की रिपोर्ट

आवेदन के बाद मिलता है अनुदान
जिला कृषि पदाधिकारी चन्द्रदेव प्रसाद बताते हैं कि इस मेले में खेती से संबंधित स्टॉलों को लगाया गया है. सभी पर सरकार के द्वारा अनुदान घोषित है. जिस किसी किसान को उन्नत खेती के लिए यंत्र की जरूरत है, विभाग द्वारा वो यंत्र अनुदान के साथ दिया जाता है. उन्होंने बताया कि ये अनुमंडलीय स्तर का किसान मेला है और इस पर ऑनलाइन किसानों से आवेदन शुरू किये गये हैं, लेकिन किसान इस मेले से ज्यादा उत्साहित नहीं हैं.

Intro:कृषि यांत्रिकरण मेले का आयोजन लेकिन किसानों में उत्साह नहीं ।


.........कटिहार में कृषि विभाग ने दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजन किया लेकिन इस मेले को लेकर किसानों में उत्साह नहीं हैं । किसानों का कहना हैं कि कृषि यांत्रिकरण मेला में जो अनुदान पर कृषि उपादान यंत्र मिल रहे हैं , वह बाजारमूल्य से कहीं ज्यादा मिल रहा हैं और ऐसे में सरकार को ऐसे मेले का आयोजन बन्द कर देना चाहिये .....।

बाइट 1....चन्द्रदेव प्रसाद जिला कृषि पदाधिकारी / कटिहार
2....सूर्यभूषण पटेल किसान


Body:बाजार मूल्य से ज्यादा पर उपलब्ध हैं सब्सिडी वाले कृषि यन्त्र ।


यह दृश्य कटिहार के कृषि विभाग मैदान का हैं जहाँ दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण उपादान मेला का आयोजन किया गया हैं....। इस मौके पर खेतीं से संबंधित खाद - बीज सहित अन्य कई तरह के स्टॉल लगे हैं । ट्रेक्टर , रोटावेटर सहित अन्य कृषि यन्त्रों को भी लगाया गया हैं । जिला कृषि पदाधिकारी चन्द्रदेव प्रसाद बताते हैं कि इस मेले में खेतीं से संबंधित सभी उपादानों को लगाया गया हैं और इस सभी पर सरकार के द्वारा अनुदान घोषित है । जिस किसी किसान को उन्नत खेती के यन्त्र की जरूरत हैं , विभाग द्वारा उसपर अनुदान के साथ दिया जाता हैं । उन्होंने बताया कि यह अनुमंडलीय स्तर का किसान मेला हैं और इसपर ऑनलाइन किसानों से आवेदन शुरू किये गये हैं लेकिन किसान इस मेले से ज्यादा उत्साहित नहीं हैं । स्थानीय किसान सूर्यभूषण सिंह पटेल बताते हैं कि मेले में लगे कृषि यंत्रों की कीमत बाजार मूल्य से कहीं ज्यादा हैं जबकि इसपर अनुदान घोषित हैं । सरकार को ऐसे मेले को बन्द कर देना चाहिये ....।


Conclusion:जिले को 4.50 करोड़ रुपये का अनुदान से संबंधित आवंटन ।


बिहार सरकार के कृषि विभाग ने कृषि यांत्रिकरण उपादान पर किसानों द्वारा खरीद पर जिले को करीब चार करोड़ पचास लाख रूपये अनुदान मद में जारी किये हैं जिसमें दो करोड़ इक्यानवे लाख रुपये किसानों को सब्सिडी जारी भी की जा चुकी हैं लेकिन अब सवाल उठता हैं कि यदि सब्सिडी के तहत मिलने वाले कृषि यंत्र किसानों को बाजार मूल्य से ज्यादा मिले तो किसानों को इससे क्या फायदा मिलेगा । किसानों के आरोप की गहन जाँच की जाये तो यह गड़बड़झाले की ओर इशारा करता हैं ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.