कटिहार: देश में कोरोना का दूसरा लहर तेजी से फैल रहा है. इससे लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं. कोरोना के दूसरे लहर को देखते हुए कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दी गई है. संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या और महाराष्ट्र में लॉकडाउन के डर से हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर अपने घर वापस लौट रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पुलिस विभाग की जिम्मेदारियां भी बढ़ गई है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना की दूसरे वेव को देखते हुए प्रशासन अलर्ट, बनाए 50 माइक्रो कंटेनमेंट जोन
कोरोना महामारी से निपटने का दावा
बता दें कि बिहार पुलिस ने कोरोना के पहले चरण में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए 24 घंटे ड्यूटी निभाया था. इस बार फिर उनकी जिम्मेदारियां बढ़ा दी गई है. चौक चौराहा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है. कोरोना महामारी से निपटने के लिए कटिहार पुलिस ने भी पूरी तरह से तैयार होने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें: टीका लगवाने के बाद बोले कांग्रेस MLA- थाली पिटने से नहीं साइंटिस्टों की मेहनत से आया है वैक्सीन
चौक-चौराहे पर जागरुकता अभियान
मुख्यालय स्तर पर प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुसार सघन जांच कराई जा रही है. साथ ही जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. वाहनों की जांच के साथ-साथ कोरोना प्रभावित राज्य जैसे महाराष्ट्र से स्पेशल ट्रेन से आने वाले लोगों का भी कोरोना जांच कराया जा रहा है. वहीं प्रशासनिक पदाधिकारियों के सहयोग से पुलिस के माध्यम से चौक-चौराहों पर जागरुकता अभियान चलाई जा रही है. -विकास कुमार, एसपी