ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कटिहार पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई - कटिहार समाचार

जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर अपराधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी गई है. वहीं करीब 199 लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिये राज्य मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है.

administration alert for assembly election
चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 11:55 AM IST

कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कटिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं. जिले में करीब 11 हजार लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है और करीब 199 लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिये राज्य मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है.
चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट
जिले के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जिले में कुछ दिनों बाद विधानसभा चुनाव होना हैं. इस दौरान कानून और विधि-व्यवस्था के सख्त तामिला के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया हैं. उन्होंने बताया कि अब तक जिले में करीब 11 हजार लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. सभी थाना और ओपी क्षेत्र के करीब 199 लोग ऐसे हैं, जिनके खिलाफ चुनाव के समय सख्त कार्रवाई की जरूरत हैं.

administration alert for assembly election
चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त
राज्य मुख्यालय को भेजा गया प्रस्तावजिले में अपराध नियंत्रण अधिनियम की धारा तीन के तहत कार्रवाई करने के लिये प्रस्ताव राज्य मुख्यालय को भेजा गया हैं. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि कोर्ट के माध्यम से जारी वारंट के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने का आदेश दिया गया है. पश्चिम बंगाल और झारखंड से सटे थानों को दिया गया निर्देशपुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जिले के सभी थानाध्यक्षों को स्कूलों के भवन को चिन्हित करने के लिए कहा गया हैं. इसके लिए फोर्स को आवास प्रदान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा से सटने वाले सभी थानों को अभी से सघन गश्ती और चौकसी बरतने के निर्देश दिया गया है.

कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कटिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं. जिले में करीब 11 हजार लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है और करीब 199 लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिये राज्य मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है.
चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट
जिले के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जिले में कुछ दिनों बाद विधानसभा चुनाव होना हैं. इस दौरान कानून और विधि-व्यवस्था के सख्त तामिला के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया हैं. उन्होंने बताया कि अब तक जिले में करीब 11 हजार लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. सभी थाना और ओपी क्षेत्र के करीब 199 लोग ऐसे हैं, जिनके खिलाफ चुनाव के समय सख्त कार्रवाई की जरूरत हैं.

administration alert for assembly election
चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त
राज्य मुख्यालय को भेजा गया प्रस्तावजिले में अपराध नियंत्रण अधिनियम की धारा तीन के तहत कार्रवाई करने के लिये प्रस्ताव राज्य मुख्यालय को भेजा गया हैं. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि कोर्ट के माध्यम से जारी वारंट के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने का आदेश दिया गया है. पश्चिम बंगाल और झारखंड से सटे थानों को दिया गया निर्देशपुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जिले के सभी थानाध्यक्षों को स्कूलों के भवन को चिन्हित करने के लिए कहा गया हैं. इसके लिए फोर्स को आवास प्रदान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा से सटने वाले सभी थानों को अभी से सघन गश्ती और चौकसी बरतने के निर्देश दिया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.