ETV Bharat / state

कटिहार पुलिस की हिरासत से फरार आरोपी दोबारा हुआ गिरफ्तार - कटिहार क्राइम की खबर

कटिहार पुलिस से फरार मूर्ति चोरी का एक आरोपी दोबारा पकड़ा गया है. पुलिस ने इस गिरफ्तारी के बाद सुकून की सांसें ली है. पुलिस ने मनिहारी थाना क्षेत्र से मूर्ति चोरी के आरोप में वीरू पासवान नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था. ग्रामीणों ने उसे रंगेहाथ पकड़ा था.

मनिहारी थाना
मनिहारी थाना
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 12:50 PM IST

कटिहारः कटिहार पुलिस ने अपनी हिरासत से फरार आरोपी को दोबारा गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल उसे मंदिर से मूर्ति चोरी के आरोप में पकड़ा गया था. पुलिस ने इस गिरफ्तारी के बाद सुकून की सांसें ली है. पूरा मामला मनिहारी थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने मूर्ति चोरी के आरोप में वीरू पासवान नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि बीते गुरुवार को नया टोला स्थित काली मंदिर में प्रतिमा और आभूषण चोरी करने के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने मंदिर परिसर से रंगेहाथ उसे पकड़ लिया था. और आरोपी को पुलिस के हाथ सौंप दिया था.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू : बिहार में बेकाबू कोरोना, सर्वदलीय बैठक में ली जा रही सबकी राय

पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार
मनिहारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने अग्रेतर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पुलिस हिरासत में कोविड टेस्ट के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मनिहारी भेज दिया. लेकिन इसी दौरान आरोपी पुलिस जवानों को चकमा देकर फरार हो गया. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इसकी खबर पुलिस अधीक्षक को मिली. एसपी ने फौरन फरार आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस अधिकारियों ने आरोपी को दोबारा पकड़ लिया. उसे पुलिस कस्टडी में जेल भेज दिया गया.

दोनों वारदातों में ग्रामीणों ने आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा
पुलिस लापरवाही की यह कोई पहली घटना नहीं है, जब कस्टडी से आरोपी चकमा देकर फरार हो गया हो. बल्कि इससे ठीक एक सप्ताह पूर्व जिले के फलका थाना पुलिस के हाथों से भी दुकानों में गल्ला चोरी के आरोप में पकड़ा गया शाहजहां भी कस्टडी से फरार हो गया था. जिसे काफी मशक्कत के बाद पूर्णिया से पकड़ा गया था. पकड़ में आये इस आरोपी को भी ग्रामीणों द्वारा रंगेहाथ पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया था. लेकिन यह भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.

कटिहारः कटिहार पुलिस ने अपनी हिरासत से फरार आरोपी को दोबारा गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल उसे मंदिर से मूर्ति चोरी के आरोप में पकड़ा गया था. पुलिस ने इस गिरफ्तारी के बाद सुकून की सांसें ली है. पूरा मामला मनिहारी थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने मूर्ति चोरी के आरोप में वीरू पासवान नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि बीते गुरुवार को नया टोला स्थित काली मंदिर में प्रतिमा और आभूषण चोरी करने के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने मंदिर परिसर से रंगेहाथ उसे पकड़ लिया था. और आरोपी को पुलिस के हाथ सौंप दिया था.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू : बिहार में बेकाबू कोरोना, सर्वदलीय बैठक में ली जा रही सबकी राय

पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार
मनिहारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने अग्रेतर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पुलिस हिरासत में कोविड टेस्ट के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मनिहारी भेज दिया. लेकिन इसी दौरान आरोपी पुलिस जवानों को चकमा देकर फरार हो गया. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इसकी खबर पुलिस अधीक्षक को मिली. एसपी ने फौरन फरार आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस अधिकारियों ने आरोपी को दोबारा पकड़ लिया. उसे पुलिस कस्टडी में जेल भेज दिया गया.

दोनों वारदातों में ग्रामीणों ने आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा
पुलिस लापरवाही की यह कोई पहली घटना नहीं है, जब कस्टडी से आरोपी चकमा देकर फरार हो गया हो. बल्कि इससे ठीक एक सप्ताह पूर्व जिले के फलका थाना पुलिस के हाथों से भी दुकानों में गल्ला चोरी के आरोप में पकड़ा गया शाहजहां भी कस्टडी से फरार हो गया था. जिसे काफी मशक्कत के बाद पूर्णिया से पकड़ा गया था. पकड़ में आये इस आरोपी को भी ग्रामीणों द्वारा रंगेहाथ पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया था. लेकिन यह भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.