ETV Bharat / state

कटिहार: दूल्हा निकला शादीशुदा तो छोटे भाई से रचाई बेटी की शादी - groom naresh kumar

दूल्हे के छोटे भाई नरेश कुमार ने गम को खुशी में बदल कर इंसानियत की मिसाल पेश की. यह अनोखी शादी गांव वालों के लिए मिसाल बन गई. हर कोई छोटे भाई नरेश कुमार की तारीफ कर रहा है.

Katihar
अनोखी शादी
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 3:18 PM IST

कटिहारः जिले में एक अनोखी शादी देखी गई. जहां शादी तय तो हुई थी बड़े भाई से लेकिन शादी के दिन मंडप में छोटे भाई ने दुल्हन को वरमाला पहनाया. घटना जिले को फलका थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव का है. वहीं, इस शादी के बाद दोनों परिवार के लोग काफी खुश नजर आए.

दूल्हा पहले से था शादीशुदा
दरअसल, हुआ यूं कि शादी के कुछ घंटे पहले लड़की वालों को पता चला कि दूल्हा पहले से शादीशुदा है और एक बच्ची का पिता है. इसके बाद लड़की के परिजन सहित गांव वालों ने दूल्हे के पिता को घंटो बंधक बना लिया. फिर इस बात को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई. मामला गरम होता देख पिता की इज्जत के लिए छोटे बेटे ने लड़की से शादी करने की हामी भर दी.

शादी के बाद बयान देते लोग

ये भी पढ़ेंः नो टू प्लास्टिक : ओडिशा की इन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा यह अभियान

धूम धाम से सम्पन हुआ विवाह
बड़े भाई की जगह छोटे भाई से देर रात उसी मंडप में लड़की का विवाह धूम धाम से सम्पन हुआ. दूल्हे के छोटे भाई नरेश कुमार ने गम को खुशी में बदल कर इंसानियत की मिसाल पेश की. यह अनोखी शादी गांव वालों के लिए मिसाल बन गई. हर कोई छोटे भाई नरेश कुमार की तारीफ कर रहा है. नरेश कुमार का कहना है कि उसने बिना किसी दबाव के यह शादी की है.

छेटे भाई ने दिखाई समझदारी
बता दें कि गोविन्दपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामू शर्मा की छोटी पुत्री की शादी इस्लामपुर कटिहार निवासी अभिलाष दास ने अपने शादी शुदा बड़े पुत्र नरेश दास से चुप चाप तय की थी. लेकिन दूल्हा के शादीशुदा होने की बात सामने आ गई. दुल्हन नीलम कुमारी को हल्दी, मेहंदी सब लग चुकी थी. शादी की सारी तैयारी कर ली गई थी, सिर्फ बारात आने का इंतजार था. जब सच्चाई सामने आई तो लड़की वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. लेकिन लड़के के छोटे भाई की समझदारी से सब कुछ ठीक हो गया.

कटिहारः जिले में एक अनोखी शादी देखी गई. जहां शादी तय तो हुई थी बड़े भाई से लेकिन शादी के दिन मंडप में छोटे भाई ने दुल्हन को वरमाला पहनाया. घटना जिले को फलका थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव का है. वहीं, इस शादी के बाद दोनों परिवार के लोग काफी खुश नजर आए.

दूल्हा पहले से था शादीशुदा
दरअसल, हुआ यूं कि शादी के कुछ घंटे पहले लड़की वालों को पता चला कि दूल्हा पहले से शादीशुदा है और एक बच्ची का पिता है. इसके बाद लड़की के परिजन सहित गांव वालों ने दूल्हे के पिता को घंटो बंधक बना लिया. फिर इस बात को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई. मामला गरम होता देख पिता की इज्जत के लिए छोटे बेटे ने लड़की से शादी करने की हामी भर दी.

शादी के बाद बयान देते लोग

ये भी पढ़ेंः नो टू प्लास्टिक : ओडिशा की इन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा यह अभियान

धूम धाम से सम्पन हुआ विवाह
बड़े भाई की जगह छोटे भाई से देर रात उसी मंडप में लड़की का विवाह धूम धाम से सम्पन हुआ. दूल्हे के छोटे भाई नरेश कुमार ने गम को खुशी में बदल कर इंसानियत की मिसाल पेश की. यह अनोखी शादी गांव वालों के लिए मिसाल बन गई. हर कोई छोटे भाई नरेश कुमार की तारीफ कर रहा है. नरेश कुमार का कहना है कि उसने बिना किसी दबाव के यह शादी की है.

छेटे भाई ने दिखाई समझदारी
बता दें कि गोविन्दपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामू शर्मा की छोटी पुत्री की शादी इस्लामपुर कटिहार निवासी अभिलाष दास ने अपने शादी शुदा बड़े पुत्र नरेश दास से चुप चाप तय की थी. लेकिन दूल्हा के शादीशुदा होने की बात सामने आ गई. दुल्हन नीलम कुमारी को हल्दी, मेहंदी सब लग चुकी थी. शादी की सारी तैयारी कर ली गई थी, सिर्फ बारात आने का इंतजार था. जब सच्चाई सामने आई तो लड़की वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. लेकिन लड़के के छोटे भाई की समझदारी से सब कुछ ठीक हो गया.

Intro:कटिहार

बिहार के कटिहार में देखी गयी अनोखी शादी, बड़े भाई के जगह छोटे ने रचाई शादी, शादी के दिन लड़की वालों को पता चला था कि दूल्हा है पहले से शादी शुदा और एक बच्ची के पिता, परिजन सहित गाँव वालों ने दूल्हा के पिता को बनाया घंटो बंधक, पिता के इज्जत के लिए छोटे बेटे ने रचा डाला होने वाली भाभी से ब्याह, मामला फ़लका प्रखंड के गोविंदपुर गांव का।

Body:जिले के फलका थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गाँव मे रात एक अनोखी शादी रचाई गई। हालांकि बीती रात शादी को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई थी। शादी से कुछ घंटे पूर्व जब लड़की वाले को पता चला कि जिस लड़के से शादी होने वाली है वह पूर्व से शादी शुदा और एक बच्ची के पिता है। यह बात सुनकर लड़की वालों की मानो पैरों तले जमीन खिंसक गई। फिर होना क्या था किसी बात का बहाना कर दूल्हे के पिता को लड़की पक्ष ने बुलाया। दूल्हा के पिता अपने छोटे पुत्र को लेकर गोविंदपुर गाँव पहुँचा। फिर दूल्हा के पिता को परिजन सहित गाँव वालों ने बंधक बना लिया। फिर इस बात को लेकर गाँव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में छोटे पुत्र ने भाई के जगह खुद शादी करने का प्रस्ताव रखा तो पंचायत की आम सहमति बनी। फिर देर रात सजे उसी मंडप पर दोनों की विहान धूम धाम से सम्पन हुआ।

गोविन्दपुर गाँव निवासी स्वर्गीय रामू शर्मा की छोटी पुत्री की शादी इस्लामपुर कटिहार निवासी अभिलाष दास ने अपने शादी शुदा बड़े पुत्र नरेश दास से चुप चाप तय किया था। लेकिन लड़की पक्ष को दूल्हा शादी शुदा होने की बात सामने आ गया। दुल्हन नीलम कुमारी हल्दी मेहंदी सब लग चुकी थी कहें तो भोज भाज की सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई थी सिर्फ बारात आने का इंतजार था। जब सच्चाई सामने आई तो पैरों तले जमीन खिंसक गई। लेकिन दूल्हे के छोटे भाई नरेश कुमार गम को एक बार पुनः खुशी में तब्दील कर दिया। सचमुच यह अनोखी शादी गाँव वालों के लिए मिसाल बन गया।


Conclusion:Byte_ नरेश कुमार दास, दूल्हा का छोटा भाई

मेरा भाई का शादी था यहां पे जोकि ये लोग अच्छा से बात नही कर पाए। दुबारा शादी था उनका वो लोग कुछ नही कर पाए जिस वजह से मेरा शादी यहां पर हो रहा है हम यहाँ स्वेक्षा से शादी कर रहे है यहां फ़लका गोविंदपुर में हमको कहीं कोई तरह का दिक्कत नही है हम रखेंगे उसको।

Byte_ मनोज मंडल , पंचायत समिति सदस्य

मामला था कि रामजी शर्मा गोविंदपुर में लड़की का शादी आज के डेट में होना था लेकिन लड़की वालों को पता चला कि जिस लड़के से शादी होना है वो पूर्व से शादिशुदा है जिस कारण शादी नही हो पायी। उनका रजामंदी हुआ कि चलो भाई बड़ा लड़का पहले से शादी शुदा है जिस कारण शादी रुक गयी इस घर के साथ हमारी भी प्रतिष्ठा को देख बालिग छोटे लड़के की शादी क्यों न करा दे स्वेक्षा पूर्वक अब शादी हो रही है लड़का भी तैयार है किसी तरह को कोई दवाब नही है।

Byte_ अभिलाष दास, दूल्हे के पिता

मामला है कि बड़े लड़के के साथ हम गोविंदपुर में शादी का बात तय किये थे जिसमे ये लोग दुविधा के कारण उनको अनफिट कर दिए और जब अनफिट हो ही गया तो ऐसा करते है कि आपका छोटा लड़का उसके साथ शादी करवाते है तो इज्जत बच जाएगी हम इस पर खुश है लड़का भी खुश है‌। इज्जत प्रतिष्ठा को देखते हुए हम शादी कर रहे है। नरेश से शादी हो रही है सुरेश से शादी की बात तय हुई थी जोकि शादी शुदा है। इस्लामपुर कटिहार से बारात लेकर फ़लका प्रखंड के गोविंदपुर गांव में शादी के लिए आए हैं।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.