ETV Bharat / state

दहेज की आग में झुलसी एक और नवविवाहिता, एक लाख और बाइक के लिए जिंदा जलाया

author img

By

Published : Oct 14, 2020, 1:18 PM IST

बीते 25 सितंबर को ससुराल वालों ने लाडली को जिंदा जलाने की कोशिश की. बुरी तरह आग में झुलसी हालत में लाडली कटिहार सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती की गई. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पुलिस ने मृतका की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इस मामले में पीड़िता के सास-ससुर और पति को नामजद अभियुक्त बनाया है.

katihar
katihar

कटिहार: जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर इलाके में दहेज के लिए नवविवाहिता को जिंदा जला दिया गया. पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दस महीने पहले किया था प्रेम विवाह
घटना के बारे में बताया जा रहा हैं कि जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के रहने वाली लाडली की शादी दस महीने पहले रामचन्द्रपुर गांव के रहने वाले धर्मेंद्र के साथ हुई थी. दोनों ने प्रेम विवाह किया था. शादी के कुछ दिनों बाद तक सब कुछ ठीक था. लेकिन, उसके बाद ससुरालवालों ने दहेज में एक लाख रुपये और बाइक की मांग शुरू कर दी.

25 सितंबर को ससुराल वालों ने की जिंदा जलाने की कोशिश
जब लाडली के परिवार वालों ने मांग पूरी करने में अपनी असमर्थता जतायी तो घर में विवाद शुरू हो गया. बात-बात पर उसे मारा पीटा और बुरी तरह प्रताड़ित किया जाने लगा. बीते 25 सितंबर को ससुराल वालों ने लाडली को जिंदा जलाने की कोशिश की. बुरी तरह आग में झुलसी हालत में लाडली कटिहार सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती की गई.

सास-ससुर और पति नामजद अभियुक्त
इसके बाद चिकित्सकों ने पीड़िता की नाजुक हालात को देखते हुए इलाज के लिये उसे कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गयी. कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पुलिस ने मृतका की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इस मामले में पीड़िता के सास-ससुर और पति को नामजद अभियुक्त बनाया हैं.

कटिहार: जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर इलाके में दहेज के लिए नवविवाहिता को जिंदा जला दिया गया. पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दस महीने पहले किया था प्रेम विवाह
घटना के बारे में बताया जा रहा हैं कि जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के रहने वाली लाडली की शादी दस महीने पहले रामचन्द्रपुर गांव के रहने वाले धर्मेंद्र के साथ हुई थी. दोनों ने प्रेम विवाह किया था. शादी के कुछ दिनों बाद तक सब कुछ ठीक था. लेकिन, उसके बाद ससुरालवालों ने दहेज में एक लाख रुपये और बाइक की मांग शुरू कर दी.

25 सितंबर को ससुराल वालों ने की जिंदा जलाने की कोशिश
जब लाडली के परिवार वालों ने मांग पूरी करने में अपनी असमर्थता जतायी तो घर में विवाद शुरू हो गया. बात-बात पर उसे मारा पीटा और बुरी तरह प्रताड़ित किया जाने लगा. बीते 25 सितंबर को ससुराल वालों ने लाडली को जिंदा जलाने की कोशिश की. बुरी तरह आग में झुलसी हालत में लाडली कटिहार सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती की गई.

सास-ससुर और पति नामजद अभियुक्त
इसके बाद चिकित्सकों ने पीड़िता की नाजुक हालात को देखते हुए इलाज के लिये उसे कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गयी. कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पुलिस ने मृतका की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इस मामले में पीड़िता के सास-ससुर और पति को नामजद अभियुक्त बनाया हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.