कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी 7 विधानसभा सीट पर नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन 44 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. अभी तक जिले में कुल 51 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है. सभी प्रत्याशियों ने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने का दवा किया और जनता से जीताने की अपील की.
इन उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पर्चा
बता दें कि कटिहार सदर से एनडीए प्रत्याशी तार किशोर प्रसाद, बरारी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी विजय सिंह और महागठबंधन प्रत्याशी नीरज कुमार, लोजपा प्रत्याशी विभाष चंद्र चौधरी, कोढा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी कविता पासवान, महागठबंधन प्रत्याशी पूनम पासवान और पीडीए प्रत्याशी वकील दास, मनिहारी विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी अनिल उरांव, महागठबंधन प्रत्याशी मनोहर प्रसाद सिंह, प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी तौकीर आलम, कदवा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी शकील अहमद खान और एनडीए प्रत्याशी सूरज प्रकाश राय, बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी महबूब आलम और एनडीए प्रत्याशी वरुण झा ने नामांकन किया.
कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में इन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी और कांग्रेस विधायक पूनम पासवान ने नामांकन के बाद जनता से अपील करते हुए कहा कि वो पिछले 5 सालों से क्षेत्र में काम की हैं. काम के आधार पर ही वो जनता से वोट मांगेंगी और जो भी अधूरा काम बचा है उसे पूरा करेंगी. वहीं, कोढ़ा विधानसभा से पीडीए प्रत्याशी वकील दास ने बताया कि वो चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले कोढ़ा को अनुमंडल बनाएंगे और डिग्री कॉलेज के साथ टेक्निकल एजूकेशन सेंटर बनाएंगे. यहां की जनता के मान, सम्मान और विकास हमारा मुख्य एजेंडा है.
कटिहार सदर विधानसभा क्षेत्र में इन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
कटिहार सदर विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी और 3 बार के विधायक तार किशोर प्रसाद ने बताया एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और कटिहार सहित पूरे बिहार में विकास के लिए जो चीजें बची हुई है उसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उसे पूरा किया जाएगा. वहीं, कटिहार सदर से निर्दलीय प्रत्याशी विक्टर झा ने बताया कि अगर जनता हमें मौका देगी तो सबसे पहले कटिहार में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और शहर के लोगों को जाम के साथ जलजमाव से निजात दिलाएंगे. यातायात व्यवस्था के साथ कमीशन खोरी को बंद करना ही हमारा मुख्य मकसद है.
बरारी विधानसभा क्षेत्र में इन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
बरारी विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी और बीजेपी के पूर्व विधायक विभाष चंद्र चौधरी ने बताया कि उनका सबसे बड़ा मुद्दा विकास है. वो राज्य में अपराध नियंत्रण के साथ-साथ स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए सरकार बनाएंगे. वहीं, बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि इसका कोई मलाल नहीं है और बिहार में बीजेपी के ही किसी विधायक को मुख्यमंत्री बनाएंगे. इसके अलावा बरारी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी और आरजेडी विधायक नीरज कुमार यादव ने बताया कि इस चुनाव में उनका सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और किसान विरोधी बिल होगा. जनता सुशासन की सरकार को उखाड़ फेकेगी और नया सरकार बनाएगी. युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे.
प्राणपुरविधानसभा क्षेत्र में इन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने बताया कि महागठबंधन के मेनिफेस्टो के अनुसार पहली कैबिनेट में बिहार के 10 लाख बेरोजगार युवकों को रोजगार दिया जाएगा. उसी मुद्दे को लेकर वो जनता के बीच जाएंगे और स्थानीय स्तर पर कल कारखाने खुले और युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए आवाज उठाएंगे. वहीं, प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम के प्रत्याशी ख्वाजा हसन महमूद ने बताया क्षेत्र के पूर्व विधायक और बिहार सरकार के दिवंगत मंत्री विनोद कुमार सिंह के अधूरे काम को पूरा करना मेरा फर्ज है.