पटनाः आज हम भले ही चांद पर आशियाना बनाने की बात करते हों, इक्कीसवीं सदी में डिजिटल युग में पहुंच गये हों, लेकिन समाज में फैली कुछ कुरीतियां कम होने का नाम नहीं ले रही. ताजा मामला कटिहार का हैं. जहां दबंगों ने पांच महिलाओं पर डायन होने का आरोप लगाकर उसे मैला पिलाया. मामला सामने आते ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज गया. सभी पीड़िता एक ही परिवार की बताई जा रही है.
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, पूरी घटना जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खैरा गांव की है. जहां रविवार को डायन के आरोप में पांच महिलाओं पर दबंगों का कहर टूट पड़ा. दबंगों ने पहले पीड़िता के साथ मारपीट की और सजा के तौर पर मैला पिलाया.
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पुर्व खैरा गांव की संगीता देवी के घर परिवार का कोई सदस्य बीमार पड़ा था. परिजनों को आशंका थी कि पीड़ित परिवार के जादू-टोनाकर के कारण वह बीमार पड़ा है. बीमार के झाड़-फूंक के लिए गांव में ओझा-गुणी भी बुलाया, लेकिन उसकी सेहत में कोई सुधार नहीं आया.
मारपीट के बाद पिलाया मैला
जिसके बाद संगीता देवी परिवार और गांव के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पीड़ित परिवार के घर की महिलाओं को बाहर निकाला. उसके साथ मारपीट की और जबरन मैला पिला दिया.
पीड़िता छाबो कुमारी ने बताया कि दबंगों ने पहले तो मारपीट की फिर पास के बांसबिट्टी से मैला मंगाया और घोरकर जबरन मुंह में डालकर पिला दिया. वहीं, अन्य पीड़िता रुक्मिणी देवी ने बताया कि वह बाजार से घरेलू सामान खरीद घर लौट रही थी. तभी अचानक लोगों ने उसे घेर लिया और फिर पिटाई की और मैला पिला दिया.
दो आरोपी गिरफ्तार- सदर एसडीपीओ
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. पीड़िताओं को मेडिकल टेस्ट के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की छानबीन में जुट गई है.