कटिहार : कटिहार मंडल कारा में बक्सर और मुजफ्फरपुर केंद्रीय कार्य सहित अन्य 9 जिलों से 45 कुख्यात अपराधियों को कटिहार जेल में शिफ्ट किया गया है. दूसरे जिलों में बंद कुख्यात के माध्यम से विधि व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने और अपने जिले में जेल के भीतर से बड़ी वारदात को अंजाम देने की आशंका को देखते हुए जेल प्रशासन के माध्यम से यह निर्णय लिया गया है.
यह भी पढ़ें: बेऊर जेल में बंद कैदी के पास से मैगजीन बरामद, पहुंचाने वाला होमगार्ड का जवान हुआ सस्पेंड
कई वारदात को दे चुके हैं अंजाम
यह कैदी जेलों में बंद दूसरे कैदियों के साथ मारपीट करने, अपने जिले में हत्या, लूट सहित अन्य संगीन वारदात के आरोपी हैं. शिफ्ट किए गए 45 में से 2 कैदी पर सीसीए भी लगा हुआ है. वहीं कटिहार मंडल कारा में मात्र 10 कुख्यात कैदियों को अलग से रखने की व्यवस्था है. अब 45 कैदी शिफ्ट होने की वजह से अतिरिक्त व्यवस्था जेल प्रशासन को करनी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें: रोहतास के बिक्रमगंज उपकारा में कैदी की संदिग्ध मौत
वर्चस्व खत्म करना मकसद
जेल आईजी मिथिलेश कुमार ने बताया कि कटिहार जेल अधीक्षक अच्छा कार्य कर रहे हैं. जिस वजह से उनके जेल में अपराधियों को शिफ्ट किया गया है. हालांकि जेल आईजी मिथिलेश कुमार की माने तो इन अपराधियों को अपने जिले से हटाकर दूसरे जिले के जिलों में शिफ्ट करने का मकसद उनका वर्चस्व खत्म करना होता है. वह जब अपने जिले के जेल में बंद रहते हैं तो जेल के अंदर ही अपना वर्चस्व कायम रखते हैं.