कटिहार: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर नए तरीके अपनाकर शराब की खेप लाने का काम कर रहे हैं. बिहार के सीमावर्ती कटिहार जिले से सटे पश्चिम बंगाल से शराब तस्कर ट्रेन के माध्यम से शराब की तस्करी कर रहे हैं. रविवार को रेल एसपी के निर्देश पर कटिहार जीआरपी ने विशेष चेकिंग अभियान के तहत ट्रेनों में छापेमारी कर 33 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: कैमूर में 172 बोतल देसी शराब बरामद, 1 तस्कर गिरफ्तार
रेल एसपी के निर्देश पर छापेमारी
बताया जा रहा है मद्य निषेधाज्ञा को प्रभावी बनाने को लेकर सजग रेल एसपी दिलीप मिश्रा के निर्देश पर विशेष चेकिंग अभियान के तहत कटिहार रेल थाना अध्यक्ष राजीव चौधरी के नेतृत्व में कटिहार जीआरपी ने अवध आसाम ट्रेन (05909) में सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिस क्रम में ट्रेन का साधारण कोच में एक सीट में रखे बैग को बरामद कर उससे 33 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है. हांलाकि इस सघन छापेमारी में किसी भी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
कटिहार जीआरपी ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान
इस संदर्भ मे रेल थाना अध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि 33 बोतल में कुल 21.75 लीटर बीयर सहित कई अन्य ब्रांड के शराब को जब्त कर जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.