कटिहार: सेना बहाली के दौरान फर्जी कागजातों के साथ 26 अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया हैं. सैन्य अधिकारियों ने सभी आरोपियों को प्रारंभिक पूछताछ के बाद जरूरी कानूनी कार्रवाई के लिये स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सौप दिया हैं. फिलहाल पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गयी हैं. सभी आरोपी बिहार के गया जिले के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
बताया जाता है कि गुरुवार को स्थानीय गढ़वाल मैदान में गया जिले की भर्ती प्रक्रिया चल रही थी. जिसमें सोल्जर जीडी पद के लिये 7631 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें कुल 5046 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए और 675 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गए.
ये भी पढ़ें: VIDEO : जब आरजेडी कार्यकर्ता ही लगाने लगे 'तेज-तेजस्वी मुर्दाबाद' के नारे
इसी भर्ती प्रक्रिया में जाँच के दौरान सैन्य अधिकारियों को कुछ अभ्यर्थियों के मैट्रिक के कागजातों पर कुछ शक हुआ तो उनलोगों ने इसकी सघनता से जांच की. जांच के क्रम में 26 अभ्यर्थियों का प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया है. कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.