कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर स्थित भभुआ प्रखंड में जिला परिषद सदस्य विकास सिंह (Zilla Parishad member Vikas Singh) ने निरीक्षण किया. मिव पंचायत के सपनौतीया और भोखरा गांव के परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लु पटेल अचानक गांव में अपने दल बल के साथ नजर आएं. उन्होंने ग्रामीणों से मिल कर उनकी समस्या सुनी. गांव में अभी तक कई योजनाओं में कमी पाए जाने के बाद उन्होंने जल्द ही गांव के विकास करने को लेकर ग्रामीणों से कई वादे किए.
पढ़ें-माननीयों की बल्ले-बल्ले: अब MLA-MLC खरीद सकेंगे 25 लाख तक की लग्जरी गाड़ी, 30 हजार तक बढ़ा वेतन
योजनाओं के पहुंचाने का किया वादा: गांव में निरीक्षण करने पहुंचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि सरकार के द्वारा 15 वां वित्त और षष्टम मद से ली जाने वाली योजना का चयन करना है. जिसके लिए गांव में जनता से मिलकर समस्याओं से अवगत हो रहे है, ताकि जो राशि खर्च करनी है उसका ग्रामीण लोग लाभ उठा सकें. वहीं हमारी कोशिश रहेगी कि जरूरतमंदो के बीच सभी योजना जा सके.
"सरकार के द्वारा 15 वां वित्त और षष्टम मद से ली जाने वाली योजना का चयन करना है. जिसके लिए गांव में जनता से मिलकर समस्याओं से अवगत हो रहे है, ताकि जो राशि खर्च करनी है उसका ग्रामीण लोग लाभ उठा सकें. मेरे द्वारा विकास कार्य करना पहली प्राथमिकता है. मै चाहता हूं कि मेरे क्षेत्र मे जितने भी गांव हैं, उनमे ज्यादा से ज्यादा विकास हो और लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर खुशी से रहें."- विकास सिंह, जिला परिषद सदस्य, भभुआ
हर गांव का हो विकास: जिला परिषद सदस्य ने आगे कहा कि मेरे द्वारा विकास कार्य करना पहली प्राथमिकता है. मै चाहता हूं की मेरे क्षेत्र में जितने भी गांव हैं, उनमे ज्यादा से ज्यादा विकास हो. वहां लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर सुख और शांति से रहे. मैंने अपने क्षेत्र के जनता से वादा किया था कि जीत जाऊंगा तो क्षेत्र के हर गांव का विकास करूंगा और सरकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाउंगा.
पढ़ें-आरा में BJP का महाधरना, बोले नेता प्रतिपक्ष- तेजस्वी के जिला प्रभारी बनते ही बढ़ा अपराध