ETV Bharat / state

कैमूर में अनंत पूजा के मौके पर दंगल का आयोजन, बिहार और UP से पहुंचे कई पहलवान - भभुआ विधायक भरत बिंद

कैमूर में अनंत पूजा के अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कई पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. पढ़ें पूरी खबर..

कैमूर में दंगल का आयोजन
कैमूर में दंगल का आयोजन
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 10:30 PM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार (Bihar) के कैमूर (kaimur) जिले के भभुआ में अनंत पूजा के मौक पर एक विराट दंगल का आयोजन किया गया. मोनहन बलावं मोड़ स्थित ब्रह्म बाबा स्थान के पास इस विराट दंगल का उद्घाटन भभुआ विधायक भरत बिंद (Bhabua MLA Bharat Bind) और जिला परिषद अध्यक्ष विशंभर सिंह यादवने किया.

ये भी पढ़ें:कैमूर में CDPO ने किया पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन, गर्भवती महिलाओं का रखा जाएगा खास ख्याल

इस दंगल कार्यक्रम में बिहार और उत्तर प्रदेश के कई पहलवानों ने शिरकत की. वहीं भभुआ क्षेत्र के कई गांवों से दंगल देखने के लिये काफी संख्या में लोग भी इकट्ठा हुये. लोगों ने अखाड़े में लड़ते पहलवानों को देखकर काफी आनंद उठाया. अखाड़े के बीच में दो पहलवानों के बीच कुश्ती कराई गई है. कुश्ती की इस प्रतियोगिता का आयोजन दिन में 12 बजे से दो बजे तक किया गया था.

देखें ये वीडियो

पहलवानी में रेफरी के तौर पर लोरिक राम और हरिहर बिंद शामिल हुये. जहां उन्होंने दो-दो करके आये हुए पहलवानों के बीच कुश्ती कराया. बता दें कि इस कार्यक्रम में दूर-दूर से पहलवान आये हुए थे. इस कुश्ती प्रतियोगिता में रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिझुआं गांव निवासी सत्येंद्र यादव, रामगढ़ निवासी दीपक यादव, सैयद्राजा निवासी मोहन यादव और कर्मनाशा निवासी पिंटू यादव ने जीत हासिल की.

जिसके बाद जीते हुए पहलवानों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर विधायक भरत बिंद ने कहा कि अनंत पूजा के मौके पर कुश्ती का आयोजन किया गया था. जिसमें शामिल होने के लिये दूर-दूर से कई पहलवान आये हुये थे. जो अपना दमखम दिखा रहे हैं. बहुत अच्छा माहौल है. कार्यक्रम के दौरान वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही.

ये भी पढ़ें:डीएम ने किया फाइलेरिया महाअभियान का उद्घाटन, जिला को फाइलेरिया मुक्त बनाने का संकल्प

कैमूर (भभुआ): बिहार (Bihar) के कैमूर (kaimur) जिले के भभुआ में अनंत पूजा के मौक पर एक विराट दंगल का आयोजन किया गया. मोनहन बलावं मोड़ स्थित ब्रह्म बाबा स्थान के पास इस विराट दंगल का उद्घाटन भभुआ विधायक भरत बिंद (Bhabua MLA Bharat Bind) और जिला परिषद अध्यक्ष विशंभर सिंह यादवने किया.

ये भी पढ़ें:कैमूर में CDPO ने किया पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन, गर्भवती महिलाओं का रखा जाएगा खास ख्याल

इस दंगल कार्यक्रम में बिहार और उत्तर प्रदेश के कई पहलवानों ने शिरकत की. वहीं भभुआ क्षेत्र के कई गांवों से दंगल देखने के लिये काफी संख्या में लोग भी इकट्ठा हुये. लोगों ने अखाड़े में लड़ते पहलवानों को देखकर काफी आनंद उठाया. अखाड़े के बीच में दो पहलवानों के बीच कुश्ती कराई गई है. कुश्ती की इस प्रतियोगिता का आयोजन दिन में 12 बजे से दो बजे तक किया गया था.

देखें ये वीडियो

पहलवानी में रेफरी के तौर पर लोरिक राम और हरिहर बिंद शामिल हुये. जहां उन्होंने दो-दो करके आये हुए पहलवानों के बीच कुश्ती कराया. बता दें कि इस कार्यक्रम में दूर-दूर से पहलवान आये हुए थे. इस कुश्ती प्रतियोगिता में रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिझुआं गांव निवासी सत्येंद्र यादव, रामगढ़ निवासी दीपक यादव, सैयद्राजा निवासी मोहन यादव और कर्मनाशा निवासी पिंटू यादव ने जीत हासिल की.

जिसके बाद जीते हुए पहलवानों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर विधायक भरत बिंद ने कहा कि अनंत पूजा के मौके पर कुश्ती का आयोजन किया गया था. जिसमें शामिल होने के लिये दूर-दूर से कई पहलवान आये हुये थे. जो अपना दमखम दिखा रहे हैं. बहुत अच्छा माहौल है. कार्यक्रम के दौरान वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही.

ये भी पढ़ें:डीएम ने किया फाइलेरिया महाअभियान का उद्घाटन, जिला को फाइलेरिया मुक्त बनाने का संकल्प

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.