कैमूर में महिला की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस - हत्या के बाद गांव में दहशत
महिला की हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
कैमूर में महिला की गोली मारकर हत्या
कैमूर: करमचट थाना क्षेत्र के दुर्गावती पुल के पास मंगलवार को अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों ने महिला का शव देख पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
नहीं हो पाई शव की शिनाख्त
ग्रामीणों ने बताया कि वह सुबह पुल के पास से गुजर रहे थे. उन्होंने वहां एक महिला का खून से लथपथ शव देखा. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं, शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
छानबीन में जुटी पुलिस
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि एक महिला का अज्ञात शव बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया ज्ञात होता है कि महिला की हत्या कर शव को यहां लाकर फेका गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.