कैमूर: जिले के करमचट थाना क्षेत्र के बरली गांव झोपड़ीनुमा घर में देर रात मार्टिन की चिंगारी से आग लग गयी. आग लगने से एक महिला की जलकर मौत हो गयी जबकि एक महिला झुलस गयी. जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. वहीं, भयानक आग से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया.
आग लगने से अफरा-तफरी
जानकारी के मुताबिक, करमचट थाना क्षेत्र के बरली गांव में शिवमूरत पासवान के झोपड़ीनुमा घर में आग लग गयी. आग लगने से जमुनी कुंवर की मौत हो गयी जबकि विंध्याचली देवी झुलस गयी. आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अगलगी की इस घटना में झोपड़ीनुमा घर में रखे गए 4 क्विंटल चावल, 2 क्विंटल गेहूं, बिछावन बर्तन सहित कई सामान जलकर राख हो गए.
ये भी पढ़ें- गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, सामान जलकर हुआ खाक
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. पीड़ित के परिजनों ने प्रशासन ने मुआवजे की मांग की.