कैमूर: जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र (Bhagwanpur Police Station Area) के मोकरम गांव में सोहनी करने के दौरान आकाशीय बिजली (Lightning) की चपेट में आने से एक महिला की मौत गयी. जबकि एक किशोरी और एक महिला झुलस गयी. घायलों को इलाज के अस्पताल लाया गया है. मौत की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- 'लालटेन' में लगी आग को कौन बुझाए...क्या लालू परिवार में 'पोस्टर' ही सबकुछ है?
जानकारी के अनुसार मोकरमा गांव की 5 महिलाएं सोहनी करने गयी थी. सोहनी करते समय अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी. जिसके चपेट में आने से मालती देवी (35) की मौत हो गयी. जबकि सीमा कुमारी (17) और उसकी मां मीरा देवी झुलस गयी.
ये भी पढ़ें- पोस्टर विवाद पर नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, 'JDU में सब एकजुट, गुटबाजी की बात गलत'
वहीं, भगवानपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आयी महिला की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भभुआ भेजा था. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.