कैमूर(भभुआ): सख्त कानून के बाद बिहार में डायन प्रथा का मामल थमने का नाम नहीं ले रहा (Woman Assaulted In Kaimur) है. ताजा मामला कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी गांव में डायन का आरोप लगाकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान डायन का आरोप लगाकर मारपीट किया गया. मारपीट के दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गाय है. भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी गांव का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-डायन का आरोप लगाकर दबंगों ने महिला के साथ की मारपीट, 4 लोग गंभीर रूप से घायल
"बेतरी गांव निवासी राजेंद्र पासवान के नाती की 1 दिसंबर को तबीयत खराब होने से मौत हो गई थी. राजेंद्र पासवान के परिवार वालों की ओर से आरोप लगाया गया कि भूत-प्रेत कर मेरे परिवार में नाती को मार दिया गया है. उसके बाद सुरेंद्र पासवान और उनके पुत्र कुवंर पासवान व अन्य लोगों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर मेरी पत्नी शनिचरी देवी को घायल कर दिया गया."-सुरेंद्र पासवान, घायल महिला के पति
कई दिनों से चल रहा था विवादः घायल महिला की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी गांव निवासी सुरेंद्र पासवान की 55 वर्षीय पत्नी सनीचरी देवी के रूप में की गई है. मामले में भभुआ सदर थाना पर 2 दिसंबर को आवेदन भी दिया गया था, जहां आज भी उसके साथ मारपीट किया गया है. महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है, जहां चिकित्सक द्वारा भर्ती कर घायल महिला का इलाज किया जा रहा है. वहीं कैमूर में डायन के आरोप में मारपीट के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव जारी है.