ETV Bharat / state

Murder In Kaimur: मम्मी और उसके प्रेमी ने पापा से कहा था- 'तोके जहर देकर मुआ देब' - etv news

प्रेम प्रसंग के चलते एक पत्नी ( Kaimur Married Woman Love Affair) ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को फंद से लटका दिया. मृतक के बेटे ने कहा कि जैसे मेरे पापा को मारा गया है वैसे ही मेरी मम्मी और उसके प्रेमी को भी सजा दो. मामला बिहार के कैमूर का है.

wife murdered husband in Kaimur
wife murdered husband in Kaimur
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 2:23 PM IST

कैमूर(भभुआ): बिहार के कैमूर जिले में फिर एक बार रिश्ता शर्मसार हुआ है. अवैध संबंध में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को गला दबाकर मौत (wife murdered husband in Kaimur) के घाट उतार दिया और फिर साड़ी का फंदा लगाकर फांसी से लटका दिया. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गयी है. मामला कैमूर के भभुआ का है. पूरे मामले का खुलासा मृतक के बेटे ने किया है.

पढ़ें- 'मुझे मेरी पत्नी वापस दिलवा दो, काम करने परदेस गया था तो आशिक के साथ हो गई फुर्र'- पति की गुहार

प्रेमी से पत्नी की लगातार हो रही थी बात: वहीं मृतक के बेटे ने जानकारी देते हुए बताया कि रूपपुर के अनिल राम 10 दिन से मेरी मां प्रेमा देवी से मोबाइल से बात करता था, जिसके पता मेरे पिता धर्मेंद्र राम को पता चला तो उसे बात करने से मना करने लगे. फिर भी मम्मी नहीं मान रही थी. दोनों में बात हो रहा था, जिसके बाद मेरे पिता द्वारा भभुआ थाने में इसकी सूचना दी गई. थाना के द्वारा मां और अनिल राम को बलाया गया जहां पुलिस ने अनिल राम को दो डंडा मारकर समझाया और मां पापा को समझा कर साथ मे अच्छे से रहने के लिए कहा गया.

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या: बेटे ने बताया कि अनिल राम ने कहा था कि मैं बदला जरूर लूंगा और मां भी मेरे पिता जी को कह रही थी कि तुमको खाना में जहर देकर मार देंगे. रात को जब सब लोग घर मे सोए हुए थे तो अनिल राम और मेरी मां प्रेमा देवी ने हमारे ही घर में मेरे पिता (husband murder due to extramarital affair) को गला दबाकर मार दिया और फंदे से लटका दिया. जब सुबह हुई तो अनिल राम के द्वारा कहा गया कि तुम्हारे पापा की मौत हो गयी है. जब हम लोग देखें तो उनका शव फंदे से लटकता पाया गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुकर पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया.

"मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि जैसे मेरे पिता को मारा गया है, वैसे ही इन दोनों को भी सजा हो. दोनों ने मिलकर मेरे पापा को मार डाला."- मृतक का बेटा

अवैध संबंध में रिश्तों का कत्ल: परिजनों का कहना है कि मृतक की बीबी का किसी अनिल राम के साथ अवैध संबंध था जिसको लेकर यह हत्या की गयी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की मौत कैसे हुई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.वहीं भभुआ एसआई गौरव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि मोकरी गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कैमूर(भभुआ): बिहार के कैमूर जिले में फिर एक बार रिश्ता शर्मसार हुआ है. अवैध संबंध में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को गला दबाकर मौत (wife murdered husband in Kaimur) के घाट उतार दिया और फिर साड़ी का फंदा लगाकर फांसी से लटका दिया. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गयी है. मामला कैमूर के भभुआ का है. पूरे मामले का खुलासा मृतक के बेटे ने किया है.

पढ़ें- 'मुझे मेरी पत्नी वापस दिलवा दो, काम करने परदेस गया था तो आशिक के साथ हो गई फुर्र'- पति की गुहार

प्रेमी से पत्नी की लगातार हो रही थी बात: वहीं मृतक के बेटे ने जानकारी देते हुए बताया कि रूपपुर के अनिल राम 10 दिन से मेरी मां प्रेमा देवी से मोबाइल से बात करता था, जिसके पता मेरे पिता धर्मेंद्र राम को पता चला तो उसे बात करने से मना करने लगे. फिर भी मम्मी नहीं मान रही थी. दोनों में बात हो रहा था, जिसके बाद मेरे पिता द्वारा भभुआ थाने में इसकी सूचना दी गई. थाना के द्वारा मां और अनिल राम को बलाया गया जहां पुलिस ने अनिल राम को दो डंडा मारकर समझाया और मां पापा को समझा कर साथ मे अच्छे से रहने के लिए कहा गया.

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या: बेटे ने बताया कि अनिल राम ने कहा था कि मैं बदला जरूर लूंगा और मां भी मेरे पिता जी को कह रही थी कि तुमको खाना में जहर देकर मार देंगे. रात को जब सब लोग घर मे सोए हुए थे तो अनिल राम और मेरी मां प्रेमा देवी ने हमारे ही घर में मेरे पिता (husband murder due to extramarital affair) को गला दबाकर मार दिया और फंदे से लटका दिया. जब सुबह हुई तो अनिल राम के द्वारा कहा गया कि तुम्हारे पापा की मौत हो गयी है. जब हम लोग देखें तो उनका शव फंदे से लटकता पाया गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुकर पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया.

"मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि जैसे मेरे पिता को मारा गया है, वैसे ही इन दोनों को भी सजा हो. दोनों ने मिलकर मेरे पापा को मार डाला."- मृतक का बेटा

अवैध संबंध में रिश्तों का कत्ल: परिजनों का कहना है कि मृतक की बीबी का किसी अनिल राम के साथ अवैध संबंध था जिसको लेकर यह हत्या की गयी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की मौत कैसे हुई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.वहीं भभुआ एसआई गौरव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि मोकरी गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.