कैमूर (भभुआ): भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोबरछ गांव में जन वितरण प्रणाली दुकान पर आज सुबह ग्रामीण राशन लेने के लिए गए थे. जहां उनको राशन तो नहीं मिला, लेकिन जन वितरण प्रणाली के दुकानदार रामबली साह के द्वारा राशन नहीं देने की धमकी जरूर मिल गयी. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली दुकान पर जमकर हंगामा किया.
डीलर ने दी धमकी
ग्रामीणों का कहना है कि डीलर के द्वारा यह सूचना दी गयी थी कि आज सबको राशन दिया जाएगा. लेकिन जन वितरण प्रणाली दुकान पर गए तो वहां राशन नहीं दिया गया. वहीं डीलर ने दबंगई अंदाज में धमकी देते हुए कहा गया कि जाओ राशन नहीं मिलेगा. जहां जाना है, वहां जाओ लेकिन राशन नहीं मिलेगा, मुझे किसी का डर नहीं है.
"पहले भी 2020 में जनवरी-फरवरी और नवंबर माह का राशन महादलितों को नहीं दिया गया था. जिसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी को आवेदन भी दिया गया था. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. आज हम लोग राशन के लिए गए तो, आज भी राशन देने के लिए मना कर दिए. जहां ग्रामीण निराश होकर वापस राशन कार्ड लेकर घर के लिए लौट गए"- जगदीश राम, ग्रामीण
राशन घोटाले का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि 13 रुपये यूनिट के हिसाब से अनाज को देना है. लेकिन यहां पर 17 रुपये यूनिट के हिसाब से पैसा लिया जाता है. जिसमें राशन देने पर वजन करने पर भी 500 ग्राम कम कर के राशन दे देते हैं. ग्रामीणों ने डीलर रामबली साह पर राशन घोटाले का आरोप भी लगाया है.
ये भी पढ़ें: 'मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए जनता का धन्यवाद, अब होगा राष्ट्रव्यापी आंदोलन'
"गोबरछ गांव में राशन को लेकर ग्रामीणों ने हगांमा किया था. जिसका डीलर बल्ली शाह है. जांच में डीलर के पास राशन खत्म हो चुका है. जिससे लाभुकों को राशन नहीं मिला. जिसका फिलहाल भुकतान बगल के डीलर से लेकर जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा. नवंबर और अप्रैल माह को लेकर भी ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की गई थी. जिसको लेकर डीलर बल्ली शाह से जवाह मांगा गया है. कल तक अगर उनके द्वारा जवाब नहीं दिया गया तो, आगे की कार्रवाई की जाएगी"- प्रभाकर कुमार झा, खाद आपूर्ति पदाधिकारी
खाद आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलरों से अपील की है कि सरकार का राशन ठीक तरह से लाभुकों तक पहुंचाया जाये. अन्यथा शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.