ETV Bharat / state

कैमूर स्थित क्वारंटीन सेंटर में दिखा देश भक्ति का नजारा, यूं डांस करते नजर आए प्रवासी मजदूर

जहां एक तरफ बिहार के कई क्वारंटीन सेंटर्स से हंगामे और अव्यवस्था की तस्वीर सामने आ रही है. वहीं कैमूर के एक क्वारंटीन सेंटर में प्रवासी लोग डांस और मस्ती करते देखे जा रहे हैं.

कैमूर
कैमूर
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 7:08 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 8:53 PM IST

कैमूर: बिहार में तमाम जिलों में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. बाहर से आ रहे इन मजदूरों को जिले में बने क्वारंटीन सेंटर में रखा जा रहा है. जहां, प्रवासी अपना समय गुजारने के लिए तरह-तरह की तरकीब निकाल रहे हैं. कहीं योगा हो रहा है तो कहीं पढ़ाई हो रही है. इसी दौरान कैमूर से एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो भगवानपुर प्रखंड स्थित क्वारंटीन सेंटर का है. जहां, प्रवासी मजदूर देशभक्ति गानों पर डांस करके अपना मन बहला रहे हैं.

कैमूर
क्वारंटाइन सेंटर में डांस करते प्रवासी

बिहार में 26 मरीजों की मौत
जिले में करीब 19 सौ लोग क्वारंटीन सेंटर में है. जिसमें भगवानपुर प्रखंड का क्वारंटीन सेंटर चर्चा का विषय बना हुआ है. क्वारंटीन सेंटर में प्रवासी अपना मन लगाने के लिए देश भक्ति गाने पर डांस कर रहें हैं. बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. बिहार में अब तक संक्रमितों की संख्या 4326 हो गई है. जबकि 2025 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में संक्रमण से अब तक 26 मरीजों की मौत हुई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का जिलावार आंकड़ा
वहीं, पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो 230 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 222 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है. प्रदेश के जिलों में संक्रमितों की संख्या पटना में 252, बेगूसराय में 250, रोहतास में 208, मधुबनी में 201, खगड़िया में 256, भागलपुर में 195, जहानाबाद में 163, मुंगेर में 158, कटिहार में 156, बांका में 123, बक्सर में 121, गोपालगंज में 116, पूर्वी चंपारण में 113, नालंदा में 111, पूर्णिया में 105, दरभंगा में 112, शेखपुरा में 107, सीवान और नवादा में 101-101, मधेपुरा में 93, समस्तीपुर में 91, भोजपुर में 89, कैमूर में 88, गया में 86, सारण में 84, सुपौल में 83, किशनगंज में 77, औरंगाबाद में 74, वैशाली में 72, मुजफ्फरपुर और सहरसा में 71-71, सीतामढ़ी में 64, अररिया में 63, लखीसराय में 62, अरवल में 47, पश्चिमी चंपारण में 45, जमुई में 43 और शिवहर में 11 लोग अब तक पॉजिटिव पाए गए है.

कैमूर: बिहार में तमाम जिलों में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. बाहर से आ रहे इन मजदूरों को जिले में बने क्वारंटीन सेंटर में रखा जा रहा है. जहां, प्रवासी अपना समय गुजारने के लिए तरह-तरह की तरकीब निकाल रहे हैं. कहीं योगा हो रहा है तो कहीं पढ़ाई हो रही है. इसी दौरान कैमूर से एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो भगवानपुर प्रखंड स्थित क्वारंटीन सेंटर का है. जहां, प्रवासी मजदूर देशभक्ति गानों पर डांस करके अपना मन बहला रहे हैं.

कैमूर
क्वारंटाइन सेंटर में डांस करते प्रवासी

बिहार में 26 मरीजों की मौत
जिले में करीब 19 सौ लोग क्वारंटीन सेंटर में है. जिसमें भगवानपुर प्रखंड का क्वारंटीन सेंटर चर्चा का विषय बना हुआ है. क्वारंटीन सेंटर में प्रवासी अपना मन लगाने के लिए देश भक्ति गाने पर डांस कर रहें हैं. बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. बिहार में अब तक संक्रमितों की संख्या 4326 हो गई है. जबकि 2025 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में संक्रमण से अब तक 26 मरीजों की मौत हुई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का जिलावार आंकड़ा
वहीं, पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो 230 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 222 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है. प्रदेश के जिलों में संक्रमितों की संख्या पटना में 252, बेगूसराय में 250, रोहतास में 208, मधुबनी में 201, खगड़िया में 256, भागलपुर में 195, जहानाबाद में 163, मुंगेर में 158, कटिहार में 156, बांका में 123, बक्सर में 121, गोपालगंज में 116, पूर्वी चंपारण में 113, नालंदा में 111, पूर्णिया में 105, दरभंगा में 112, शेखपुरा में 107, सीवान और नवादा में 101-101, मधेपुरा में 93, समस्तीपुर में 91, भोजपुर में 89, कैमूर में 88, गया में 86, सारण में 84, सुपौल में 83, किशनगंज में 77, औरंगाबाद में 74, वैशाली में 72, मुजफ्फरपुर और सहरसा में 71-71, सीतामढ़ी में 64, अररिया में 63, लखीसराय में 62, अरवल में 47, पश्चिमी चंपारण में 45, जमुई में 43 और शिवहर में 11 लोग अब तक पॉजिटिव पाए गए है.

Last Updated : Jun 6, 2020, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.