कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकंदरपुर के ग्राम उजारी डड़वा में रविवार की रात 10 बजे अज्ञात लोगों ने खलिहान में रखे गए एक किसान की लगभग 8 एकड़ भूमि पर धान के फसल के बोझे में आग लगा देने का मामला सामने आया है. उक्त मामले में पीड़ित किसान के द्वारा सोमवार दोपहर चैनपुर थाना सहित चैनपुर सीओ के पास आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है.
धान के बोझों में लगाई आग
पीड़ित किसान जियूत बिंद ने बताया कि इस साल इनके 8 एकड़ की भूमि पर धान की खेती की थी. जिसमें साढ़े पांच एकड़ पर गोविंद भोग और ढाई एकड़ की भूमि पर मंसूरी की खेती की थी. सभी फसल को काटकर खलिहान में रखकर गया और दमरी किया जा रहा था. रविवार की रात 9 बजे के करीब ट्रैक्टर से दमरी कर के कुछ समय के लिए यह घर पर खाना खाने के लिए आ गए.
पूरी फसल जलकर हुई राख
रात 10 बजे के करीब अज्ञात लोगों ने इनके खलिहान के चारों तरफ रखे गए धान के फसल के बोझे में आग लगा दी. सूचना पर जब किसान मौके पर पहुंचा तो उस समय आग ने भयावह रूप धारण कर लिया था. कुछ भी बचा पाना मुश्किल हो गया सभी फसल जलकर राख हो गई. इस संबंध में जानकारी लेने पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मामले में घटनास्थल पर संबंधित राजस्व कर्मी को भेजकर जांच कार्रवाई जाएगी.