कैमूर: कहते हैं कि प्यार अंधा होता है. यह जात, पात, धर्म, सम्प्रदाय और मजहब नहीं देखता. कुछ ऐसा ही मामला जिले के भगवानपुर के मोहनपुर गांव में सामने आया है. दरअसल, मोहनपुर में पंचायत बुलाकर मंदिर में प्रेमी जोड़े की अनोखी शादी कराई गई. जहां अंतरजाति शादी को देखने गांव के लोग पहुंचे. वहीं प्रेमी जोडे़ भगवानपुर के मोहनपुर गांव के रहने वाले है.
ग्रामीणों ने मंदिर में कराई शादी
बताया जात है कि रिंकी और श्रीकांत दोनों एक दूसरे से करीब दो साल से प्रेम करते थे, लेकिन घर वालों को यह रिस्ता मंजूर नहीं था. जिसको लेकर दोनों के घर वाले विरोध करते थे. एक साल से प्रेमी युगल घर से फरार थे, जब घर पहुंचे तो ग्रामीणों ने पंचायत बुलाकर दोनों को गांव के काली मंदिर में शादी करा दिया.
'इस तरह से शादी करना गलत'
बता दें कि लड़के के पिता ने दोनों को घर में रखने से साफ इंकार कर दिया है. लड़के के पिता ने कहा है कि जब तक मेरी बच्ची की शादी नहीं हो जाती, तब तक तुम दोनों को घर नहीं आना है. वहीं लडकी के पिता ने राजामंदी से शादी की बात कही. गांव के मुखिया और सरपंच शादी के गवाह बने. वहीं गांव वाले कहते है कि आज के माहौल में इस तरह से शादी करना गलत है.