कैमूर (भभुआ): केंद्रीय मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) का कैमूर में आगमन हुआ. शहर के एकता चौक पर जदयू कार्यकर्ता और जदयू महिला कार्यकर्ताओं ने आरसीपी सिंह का फूल माला पहना कर जमकर स्वागत किया. जनसंपर्क आभार यात्रा के दौरान आरसीपी सिंह के साथ बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान भी कैमूर पहुंचे हुए थे.
ये भी पढ़ें- बोले RCP- सभी धार्मिक स्थलों को विकसित करने पर होगा तेजी से काम
आरसीपी सिंह ने जनसंपर्क आभार यात्रा के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी को मजबूत बनाने और पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. वहीं, केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने बताया कि हमारे जितने भी कार्यकर्ता हैं. उनके प्रति आभार प्रकट व्यक्त करने आए हैं और कोरोना काल में डेढ़ साल से ज्यादा समय हो गया. अपने कार्यकर्ता से सीधे रूबरू नहीं हो पा रहे थे, तो वर्चुअल माध्यम से रूबरू होते थे.
''जब मैं पहले मंत्री बना था, तो सोचा अपने कार्यकर्ता से सामने जाकर भी बातचीत कर लूं. ताकि, कार्यकर्ताओं का भी उत्साह बढ़ सकें. मेरे आने के दौरान सबसे बढ़-चढ़कर महिला कार्यकर्ताओं ने स्वागत के लिए भाग लिया. बिहार में हमारे संगठन में भी पहली बार प्रदेश संगठन में महिलाओं को 35 पर्सेंट पदाधिकारी बनाया गया है. महिलाएं किसी भी क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं, जो देश के लिए भी अच्छी बात है. इसलिए मैं महिलाओं और अपने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं.''- आरसीपी सिंह, केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार
ये भी पढ़ें- रोहतास में RCP सिंह का जोरदार स्वागत, केन्द्रीय मंत्री बोले- 'धन्यवाद देने आया हूं'
वहीं, युवा जदयू प्रदेश सचिव दीपक कुमार पटेल और जिला जदयू प्रवक्ता भानु सिंह ने बताया कि कुदरा सोहन होते हुए कैमूर के एकता चौक पर आगमन हुआ है. जहां कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला डालकर स्वागत किया गया. जहां 12 सितंबर को भी कैमूर के कई क्षेत्रों में भ्रमण किया जाएगा. जहां चैनपुर भभुआ मोहनिया होते हुए बक्सर के लिए प्रस्थान करेंगे.
बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने के बाद आरसीपी सिंह राज्य के जिलों का दौरा कर रहे हैं. एक बार फिर अपने संपर्क यात्रा के तहत वो रोहतास, कैमूर और बक्सर जिलों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से संपर्क करके उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं. इस दौरान उनका 40 से अधिक स्थानों पर जदयू (JDU) के सभी साथियों और कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम है.