कैमूर: जिले के भगवानपुर थाना अंतर्गत ओरगाईं गांव में दो सगे भाईयों के बीच झगड़ा हो गया. मामला मारपीट तक पहुंच गया, मारपीट देख बीचबचाव करने आए चाचा पर ही भतीजों ने हमला कर दिया. हमले में बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले में आरोपी भाईयों की गिरफ्तारी कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बीचबचाव में आए 65 वर्षीय चाचा की मौत
बता दें कि सगे भाइयों के बीच काफी दिनों से आपसी विवाद चल रहा था. इसी क्रम में दोनों भाईयों रामलोचन बिंद और बुची बिंद के बीच झगड़ा शुरू हो गया. तभी झगड़ा सुलझाने के लिए बीचबचाव में आए 65 वर्षीय चाचा रामशंकर बिंद पहुंचे. अचानक एक भाई ने चाचा की ही पिटाई शुरु कर दी. मारपीट में रामशंकर बिंद गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया. जहां, उनकी मौत हो गई.
दोनों आरोपी भाई गिरफ्तार
गौरतलब है कि मृतक के परिजनों ने बुची और मुकुंद बिंद के खिलाफ भगवानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं, मौके से पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पुलिस ने आरोपी भाईयों को गिरफ्तार करने के साथ ही घटनास्थल से चार देसी कट्टा, चार ज़िंदा कारतूस, एक लाठी और एक मोबाइल बरामद की है.