कैमूर: जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घेघियां के समीप मंगलवार की सुबह एनएच 30 पर एक वाहन की चपेट में आने से दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक दोनों महिला की पहचान ग्राम घेघियां निवासी सुदर्शन यादव की 40 वर्षीय पत्नी पवित्रा देवी और श्रीकृष्ण चौधरी की 60 वर्षीय पत्नी मुराही देवी के रूप में हुई है. दोनों महिलाएं बुधवार की सुबह शौच के लिए सड़क की तरफ गयी थीं.
दुर्घटना के बाद टवेरा सड़क के बगल में पानी भरे चाट में पलट गई. ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों महिलाएं शौच के लिए एनएच 30 की तरफ गयी थीं. तभी कोचस से मोहनियां की तरफ आ रहे टवेरा वाहन की चपेट में आ गयी. दुर्घटना के बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पानी भरे चाट में पलट गई. चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया.
गुस्साए ग्रामीणों ने दो घंटे तक किया राष्ट्रीय राजमार्ग-30 जाम
इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दो घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग-30 को जामकर दिया. सूचना मिलते ही मोहनिया के सीओ राजीव कुमार, थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव और एसआई राजीव कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीण मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. पदाधिकरियों के समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण मान गए. सीओ ने कहा कि मृतक के आश्रितों को नियमानुसार उचित मुआवजा मिलेगा.