कैमूर: जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र अधौरा से पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान 2 केन बम बरामद किया है. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि अधौरा के पहाड़ी में नक्सल गतिविधियां हो रही है. जिसके बाद सीआरपीएफ और पुलिस बल की टीम ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाकर दुर्गावति नदी से करीब एक किलोमीटर अंदर पहाड़ के खोह से 15 किलो और 16 किलो का दो केन बम बरामद किया है.
जांच में जुटी पुलिस
एसपी ने बताया कि अधौरा के दुग्धा गांव के पास से बम बरामद किया गया है. बम की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता को मौके पर भेजा गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है और पहाड़ पर सर्च अभियान चला रही है. बता दें नक्सल प्रभावित अधौरा कैमूर बिहार को पहाड़ियों के रास्ते दूसरे राज्यों जैसे झारखण्ड, यूपी, छत्तीसगढ़ से सीधा जोड़ती है.
सीआरपीएफ के जवान करते हैं कैंप
नक्सली प्रभावित क्षेत्र अधौरा में सीआरपीएफ के जवान कैंप करते हैं. पहाड़ियों पर लगातार सर्च अभियान चलाया जाता है. लगभग 3 वर्ष पहले अधौरा प्रखण्ड मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर वन विभाग की ओर से सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा था. उस वक्त नक्सलियों ने जेसीबी को जला दिया था