कैमूर(भभुआ) : बिहार के कैमूर के चांद थाना क्षेत्र के सिलौटा गांव खलिहान में आग लग गई. खलिहान में रखे पुआल में आग लगने से दो सगे भाई गंभीर रूप से झुलस गये. (Two relatives scorched by fire in Kaimur) चांद थाना क्षेत्र के सिलौटा गांव निवासी मुन्ना बिंद के 4 वर्षीय पुत्र अनीश कुमार का बनारस में इलाज चल रहा है जबकि 6 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार का इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें : कैमूर में गेहूं की बुवाई करा रहे मजदूर को जहरीले सांप ने डंसा, इलाज के दौरान मौत
चिकित्सकों ने बनारस किया रेफर : गंभीर रूप से झुलसे दोनों को परिजनों ने इलाज के लिए चंदौली ले गये. चंदौली से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद (Referred to Banaras for treatment) बनारस रेफर किया. बनारस में मनीष कुमार का इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि अनीश कुमार का इलाज चल रहा है. परिजनों ने शव को वापस गांव लाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.
दोनों भाई पुआल के पास खेल रहे थे : घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रविवार की शाम दोनों बच्चे घर से दक्षिण खलिहान में पुआल रखा हुआ था. दोनों पुआल के आसपास खेल रहे थे. तभी अचानक पुआल में आग लग गई. बच्चों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुआल में तेजी से जलने लगा कि दोनों बच्चे आग के चपेट में आ गये. दोनों गंभीर रूप से झुलस गये. घटना की सूचना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई.
ये भी पढ़ें : नवादा: खलिहान में आग लगने से हादसा, बच्ची की जलकर हुई मौत
"खलिहान में पुआल रखा हुआ था. दोनों बच्चे पुआल के आसपास खेल रहे थे. तभी अचानक किसी तरह पुआल में आग लग गई. बच्चों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुआल में तेजी से जलने लगा कि दोनों बच्चे आग के चपेट में आ गये. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है." - शिव मोहन प्रसाद, मृतक के फूफा