कैमूर: जिले में एनएच-2 पर ओवरलोडिंग बालू का खेल जारी है. इसी क्रम में मोहनियां टोल प्लाजा के पास पूर्णिया से दिल्ली ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे आर्मी ऑफिसर की गाड़ी को एक ओवरलोड बालू लदे ट्रक ने टक्कर मार दी.
![कैमूर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-kai-02-army-officer-meet-accident-pkg-7202431_24052020154359_2405f_1590315239_946.jpg)
बता दें कि इस घटना में आर्मी ऑफिसर की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि ऑफिसर और उनके गार्ड सुरक्षित बच गए. वहीं, ऑफिसर ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने को कर दी. हालांकि ट्रक ड्राइवर गलती से टक्कर लगने की बात कह माफ करने की गुहार लगाता रहा.
![कैमूर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-kai-02-army-officer-meet-accident-pkg-7202431_24052020154359_2405f_1590315239_427.jpg)
ओवरटेक करने के चक्कर में मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि आर्मी ऑफिसर अपने गार्ड के साथ स्विफ्ट कार में सवार होकर पूर्णिया से दिल्ली ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे. इसी क्रम में मोहनियां टोल प्लाजा के पास एक ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक ने कार को दाहिनी तरफ से ओवरटेक करने में ऑफिसर की गाड़ी में धक्का मार दी.