ETV Bharat / state

कैमूर: हाइवे पर हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में एक चालक की मौत

कैमूर में हाइवे पर दो ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर
दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 1:50 AM IST

कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमांव निवासी एक व्यक्ति की मौत शनिवार की रात 12 बजे शिवसागर गिरधारी मोड़ के पास हादसे में मौत हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान जगदीश यादव के 28 वर्षीय पुत्र भरत यादव के रूप में हुई है.

सड़क हादसे में मौत
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया गया कि ग्राम अमांव के निवासी भरत यादव डिहरी में रहकर ट्रक ड्राइवरी का काम करता था. भरत ट्रक वाराणसी और डेहरी के बीच चलाया करता था. भरत यादव दो दिन पहले ही छठ पूजा के अवसर पर घर आया था. छुट्टी बीतने के बाद शनिवार की दोपहर यह वापस डेहरी चला गया. वहां से बालू लोड करके वाराणसी लेकर जा रहा था. शिवसागर गिरधारी मोड़ के पास रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार एक ट्रक से इनकी ट्रक टकरा गई.

दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर
दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर

मौके पर ही चालक की मौत
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का आगे का पूरा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया एवं चालक की मौत मौके पर ही हो गई. और शव ट्रक के केबिन में ही फंस गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को केबिन से बाहर निकलवाया. जिसके बाद फोन करके घर के परिजनों को रात के 3 बजे इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद परिवार के सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे जहां से पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम सासाराम करवाने के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया और सभी परिवार के सदस्य दोपहर 2 बजे के करीब ग्राम अमांव शव लेकर आए. जिसके उपरांत वाराणसी दाह संस्कार के लिए ले जाया गया है.

दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर
दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर

परिजनों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उक्त ट्रक चालक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था. 2 वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी. पत्नी गर्भवती हैं. घटना को लेकर पूरे परिवार में गहरा शोक व्याप्त है. पूरा परिवार सदमे में हैं.

कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमांव निवासी एक व्यक्ति की मौत शनिवार की रात 12 बजे शिवसागर गिरधारी मोड़ के पास हादसे में मौत हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान जगदीश यादव के 28 वर्षीय पुत्र भरत यादव के रूप में हुई है.

सड़क हादसे में मौत
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया गया कि ग्राम अमांव के निवासी भरत यादव डिहरी में रहकर ट्रक ड्राइवरी का काम करता था. भरत ट्रक वाराणसी और डेहरी के बीच चलाया करता था. भरत यादव दो दिन पहले ही छठ पूजा के अवसर पर घर आया था. छुट्टी बीतने के बाद शनिवार की दोपहर यह वापस डेहरी चला गया. वहां से बालू लोड करके वाराणसी लेकर जा रहा था. शिवसागर गिरधारी मोड़ के पास रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार एक ट्रक से इनकी ट्रक टकरा गई.

दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर
दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर

मौके पर ही चालक की मौत
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का आगे का पूरा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया एवं चालक की मौत मौके पर ही हो गई. और शव ट्रक के केबिन में ही फंस गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को केबिन से बाहर निकलवाया. जिसके बाद फोन करके घर के परिजनों को रात के 3 बजे इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद परिवार के सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे जहां से पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम सासाराम करवाने के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया और सभी परिवार के सदस्य दोपहर 2 बजे के करीब ग्राम अमांव शव लेकर आए. जिसके उपरांत वाराणसी दाह संस्कार के लिए ले जाया गया है.

दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर
दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर

परिजनों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उक्त ट्रक चालक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था. 2 वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी. पत्नी गर्भवती हैं. घटना को लेकर पूरे परिवार में गहरा शोक व्याप्त है. पूरा परिवार सदमे में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.