कैमूर,(भभुआ): बिहार के कैमूर में तेज रफ्तार का कहर जारी है. जहां दुर्गावती थाना क्षेत्र के ककरैथ पथ पर चेहरिया बाजार के पास अनियंत्रित ट्रक ने 11 वर्षीय छात्र को रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ककरैत दुर्गावती सड़क को जाम कर हंगामा किया .घटनास्थल पर कैमूर एसपी और डीएम को बुलाने की मांग कर रहे हैं.सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाकर आवागमन शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें : Road Accident In kaimur: तेज रफ्तार बस ने कोचिंग पढ़कर लौटती छात्रा को कुचला, आक्रोशितों ने किया हंगामा
घर के बाहर खेल रहा था छात्र: घटना के संबंध में मृतक के पिता दिनेश मल्लाह एंव माता कस्तूरी देवी ने बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. तभी गांव में ब्रेकर नहीं होने के कारण तेज रफ्तार ट्रक ने इसे रौंद दिया. जिससे इसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. डीएम-एसपी एक बार गांव देखे और ऐसी समस्याओं को दूर करे ताकि गांव में इस तरह की अप्रिय घटना दोबारा ना हो सके. वहीं सूचना पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने लोगों को काफी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया है. जहां मृतक के परिजनों ने सरकारी मुआवजा का मांग की है.
चालक ट्रक छोड़ फरार: मृतक की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के चेहरिया गांव निवासी दिनेश मल्लाह का 11 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में की गई. बालक की मौत के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया. वहीं घटना के बाद स्थानीय बाजार वासी आक्रोशित होकर ककरैत दुर्गावती पथ सड़क को जाम कर दिया और घटना स्थल पर कैमूर एसपी और डीएम को बुलाने की मांग कर रहे हैं. जहाँ घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाने में जुट गई.